Lakkar Bazaar Shimla

Lakkar Bazaar Shimla: क्यों बुझती जा रही लकड़ी की ये विरासत?

Lakkar Bazaar Shimla: शिमला का लकड़ी वाला बाज़ार

अगर आप शिमला घूमने आते हैं तो Lakkar Bazaar Shimla बिना देखे मत लौटिएगा। रिज मैदान के बिल्कुल करीब बसा Lakkar Bazaar Shimla सिर्फ बाज़ार नहीं, बल्कि शिमला की धड़कन है। संकरी गलियां, लकड़ी की खुशबू और हर दुकान पर बिखरा कारीगरी का जादू — यही पहचान है Lakkar Bazaar Shimla की। बरसों से शिमला की सर्दियों में यहाँ से खरीदी गई लकड़ी की छड़ियाँ, सजावटी सामान और खिलौने हर सैलानी की यादों में बस जाते हैं।

🪑 Lakkar Bazaar Shimla: लकड़ी के हुनर की जड़ें

Lakkar Bazaar Shimla का इतिहास कहता है कि यहां की कई दुकानें और कारीगर परिवार पीढ़ियों से लकड़ी का काम कर रहे हैं। देवदार और चीड़ की खुशबू से बसा ये बाज़ार, हाथों से बने वॉकिंग स्टिक, लकड़ी के खिलौने और घर सजाने का सामान बेचने के लिए मशहूर है। Lakkar Bazaar Shimla में हर चीज़ में मेहनत की खुशबू है — मशीनों से नहीं, बल्कि हथेलियों से गढ़ी गई चीज़ें। यही वजह है कि जो भी शिमला आता है, वो Lakkar Bazaar Shimla से लकड़ी का कोई यादगार तो ज़रूर ले जाता है।

 दुकानों से गलियों तक जिंदा परंपरा

Lakkar Bazaar Shimla में घूमना किसी पुराने किस्से में खो जाने जैसा लगता है। लकड़ी की दुकानों की चरमराहट, गलियों में उठती ताज़ी चाय की महक, गर्मागर्म मोमोज़ के ठेले — सब कुछ Lakkar Bazaar Shimla को जीवंत बनाते हैं। पुराने समय में यह बाज़ार सिर्फ लकड़ी तक सीमित था, लेकिन अब यहाँ ऊनी कपड़ों की दुकानें, किताबों के स्टॉल और लोकल स्ट्रीट फूड भी लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं। जब सर्दियों में बर्फ गिरती है तो Lakkar Bazaar Shimla किसी तस्वीर में जमे सफेद ख्वाब जैसा लगता है।

Lakkar Bazaar Shimla: बदलते वक्त की मुश्किलें

पर अफसोस! आज Lakkar Bazaar Shimla बदलते वक्त की मार झेल रहा है। बाहर से सस्ता, मशीन से बना सामान यहाँ के असली कारीगरों की कमर तोड़ रहा है। Lakkar Bazaar Shimla के कई परिवारों की रोज़ी-रोटी अब खतरे में है। लोग सस्ती चीज़ें तो ले जाते हैं, लेकिन उसमें वो अपनापन और हुनर कहाँ? Lakkar Bazaar Shimla के कारीगरों का दर्द यही कहता है कि परंपरा को बचाने के लिए हमें मशीन से नहीं, दिल से खरीदना होगा।

 क्यों ज़रूरी है इसे बचाना?

Lakkar Bazaar Shimla सिर्फ बाज़ार नहीं — ये विरासत है, परंपरा है और शिमला की आत्मा है। अगर Lakkar Bazaar Shimla के कारीगर खत्म हुए तो शिमला की वो लकड़ी की खुशबू भी खो जाएगी, जो हर सैलानी अपने साथ घर ले जाता है। अगली बार जब आप शिमला जाएँ तो Lakkar Bazaar Shimla में किसी मशीन से बनी सस्ती चीज़ के बजाय कारीगर के हाथों से बनी लकड़ी की छड़ी या खिलौना ज़रूर खरीदें। यही असली सम्मान होगा उनके हुनर का, जो पीढ़ियों से हमारे लिए परंपरा को जिंदा रखे हुए हैं।

 Written by khabarilal.digital Desk

 संवाददाता: आदित्य श्रीवास्तव
 लोकेशनशिमला, हिमाचल

#LakkarBazaarShimla #ShimlaHandicrafts #ShimlaShopping #WoodenMarketShimla #ShimalLocalMarket #ShimlaHeritageBazaar #खबरीलालडिजिटल

More From Author

Jakhoo Temple Shimla

Jakhoo Temple Shimla: शिमला का वो रहस्य जहाँ भगवान हनुमान आज भी हैं साक्षात!

Raebareli का बालेश्वर मंदिर: 500 साल पुराने शिवलिंग और चमत्कार की सच्चाई जानिए, सावन में लगता है भक्तों का जमघट

Raebareli का बालेश्वर मंदिर: 500 साल पुराने शिवलिंग और चमत्कार की सच्चाई जानिए, सावन में लगता है भक्तों का जमघट

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP