हरियाणा में Deen Dayal Lado Lakshmi Yojna App Launch… CM नायब सैनी बोले- 50 हजार महिलाओं ने डाउनलोड किया, 8 हजार रजिस्टर्ड. आज से आवेदन शुरू
Panchkula : Haryana सरकार की महत्वाकांक्षी ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ का आधिकारिक ऐप आज, 25 सितंबर, Tau Devilal Stadium, Panchkula से लॉन्च हो गई है… हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने मंच पर उपस्थित महिलाओं को दोनों हाथ जोड़कर अभिवादन किया और कहा कि Navratri और Pandit Deen Dayal Upadhyay की जयंती के पावन अवसर पर यह ऐतिहासिक एप लॉन्च हो रहा है. लॉन्च होते ही 50,000 महिलाओं ने App Download किया, जबकि 8,000 ने रजिस्ट्रेशन कर लिया. पंजीकरण में किसी तरह की समस्या न आए उसके लिए दो टोल-फ्री नंबर (1800-180-2036 और 1800-180-2022) जारी किए गए हैं.
योजना का उद्देश्य

DBT यानि डॉयरेक्ट बैंकिंग ट्रांस्फर के जरिए महिलाओं को ₹2,100 मासिक आर्थिक सहायता देना है, जो पारदर्शिता और सशक्तिकरण सुनिश्चित करेगी.
25 सितंबर से शुरू आवेदन

CM Saini ने कहा, “23 से 60 वर्ष की सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा… प्रत्येक महिला को ₹2,100 मासिक सहायता बैंक खाते में आएगी. परिवार में जितनी महिलाएं, सभी को लाभ. पहले फेज में 21 लाख महिलाओं को कवर किया जाएगा. बजट ₹5,000 करोड़ का है”.
मोबाइल इकलौता माध्यम

ये ऐप Android और iOS पर उपलब्ध है… जहां आवेदन, सत्यापन, शिकायत निवारण होगा. रजिस्ट्रेशन केवल Mobile से होगा, कोई अन्य माध्यम नहीं है.
पात्रता मानदंड क्या होंगे?
Scheme का लाभ उठाने वाली बहनों, महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष होनी अनिवार्य है जिनकी पारिवारिक आय, FIDR के अनुसार ₹1 लाख वार्षिक से कम हो. साथ ही 15 वर्ष या उससे ज्यादा पुराने Haryana Resident होना ज़रूरी है.
किसे नहीं मिलेगी योजना का लाभ?

वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता जैसी 9 अन्य योजनाओं का लाभ लेने वालों को इस योजना से बाहर रखा गया है. कैंसर या दुर्लभ रोगों वाली महिलाओं को अतिरिक्त लाभ मिलेगी.
CM नायब सैनी का संदेश
CM Nayab Saini ने कहा, “पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रवादी नायक थे… उनका अंत्योदय का लक्ष्य और परिवर्तन का मार्ग हमारा मार्गदर्शन है. डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने भी कहा था, मुझे दीन दयाल दे दो, मैं समाज बदल दूंगा”. इसी के साथ CM Saini ने 25 सितंबर से ही 10 नए अस्पतालों का उद्घाटन किया है जहां आयुष्मान योजना से ₹5 लाख तक फ्री इलाज, 70+ उम्र के बुजुर्गों के लिए भी मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध रहेगा.

https://shorturl.fm/spdaB