 
                                                      
                                                Krishna Janmashtami in Mathura
तीन दिन की छुट्टी, “Krishna Janmashtami in Mathura” में भक्तों का सुनामी
15 से 17 अगस्त – कैलेंडर पर सिर्फ तीन छुट्टियों की लकीर, लेकिन ब्रजभूमि पर आस्था की बाढ़। जन्माष्टमी पर (Krishna Janmashtami in Mathura) इस बार छुट्टी और भक्ति का कॉम्बो पैक लेकर आ रहा है। नतीजा – होटल, धर्मशाला, आश्रम, गेस्ट हाउस… सबके दरवाज़ों पर ‘नो रूम’ का बोर्ड टंग चुका है। मथुरा-वृंदावन में देशी-विदेशी भक्त ऐसे उमड़ेंगे, जैसे गोवर्धन पर बरसात के बाद गाएं।
Krishna Janmashtami in Mathura” पर 60 लाख श्रद्धालुओं की एंट्री का अनुमान

खुफिया एजेंसियां भी इस बार भगवान भरोसे नहीं, बल्कि आंकड़ों के भरोसे हैं – 16 अगस्त को 55 से 60 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान। पिछले साल 45-46 लाख भक्त थे, तो इस बार रिकॉर्ड टूटना तय है। शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक बैन रहेगा, ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी होगी और कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने आगरा रेंज से लेकर शासन तक से फोर्स मांग ली है – 4,000 जवान पुलिस, आरएएफ, पीएसी और 1,000 अतिरिक्त जवान शासन से।
होटल और धर्मशालाओं में “Krishna Janmashtami in Mathura” का बुकिंग धमाका
मथुरा-वृंदावन होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप के मुताबिक, जिले में 900+ होटल और गेस्ट हाउस, 500+ आश्रम हैं, लेकिन सबकी बुकिंग पहले से फुल। ऑनलाइन पोर्टल्स पर 15 से 17 अगस्त की तारीख चुनते ही ‘Sold Out’ का लाल रंग दिखाई देता है। भक्तों ने एक हफ्ता पहले ही बुकिंग कर दी, ताकि जन्माष्टमी पर ‘नो रूम’ का झटका न लगे।
मंदिरों में “Krishna Janmashtami in Mathura” के लिए मिडनाइट प्लान

जन्मभूमि संस्थान ने जिम्मेदारियां बांट दी हैं। 16 अगस्त को रात 11 बजे से ठाकुरजी के जन्मोत्सव की शुरुआत, ठीक 12 बजे अभिषेक, और रात 2 बजे तक दर्शन। श्रीबांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती होगी, लेकिन इसमें सिर्फ 500 भक्तों को ही अनुमति – यानी VIP पास वाला भक्ति का टिकट।
सरकार का ‘ब्रज ब्रांडिंग’ मिशन – “Krishna Janmashtami in Mathura” को ग्लोबल पहचान
सीईओ एसबी सिंह का कहना है – योगी सरकार ब्रज की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत को ग्लोबल ब्रांड बना रही है। ये आयोजन सिर्फ भक्तों को नहीं, बल्कि लोकल कलाकारों को भी मंच देगा। धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा और ब्रज की सांस्कृतिक सांसें और लंबी होंगी।
“Krishna Janmashtami in Mathura” पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ और मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने मीटिंग कर पूरी तैयारी का खाका खींचा। 160 पानी के टैंकर, 63 स्थायी टॉयलेट, 75 मोबाइल टॉयलेट – सफाई का वादा, मेडिकल कैंप, खोया-पाया केंद्र, 8 स्थायी और 10 अस्थायी पार्किंग। बैरीकेडिंग, वॉच टॉवर और बैरियर – सब कुछ तैयार। अब बस इंतजार है भक्तों की आस्था के ज्वार का।

 
         
         
         
        