BCCI का X पर पोस्ट
Kolkata Test में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई Team India
Kolkata Test: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों ऐसा झटका मिला, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली अफ्रीकी टीम ने भारत को महज 124 रन का लक्ष्य भी चेज नहीं करने दिया और 30 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर ली। टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की ये जीत 15 साल बाद आई है, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Kolkata Test में भारत की शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण
1. बल्लेबाजों का फ्लॉप शो और टी20 स्टाइल की गलती
पहली पारी में भारतीय टीम ने 189 रन जरूर बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं लगा सका। टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हुआ और मिडिल ऑर्डर ने जरूरत से ज्यादा अटैकिंग खेल दिखाया। पिच टी20 स्टाइल बैटिंग के बिल्कुल अनुकूल नहीं थी, लेकिन हर बैटर शॉट मारने की जल्दबाजी में दिखा। नतीजा—भारत मामूली बढ़त लेकर रह गया।
2. दूसरी पारी में पूरी टीम ढही — 93 पर सिमटी पारी
दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन का टारगेट था और मैच का तीसरा दिन चल रहा था। ऐसे में उम्मीद थी कि टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी। लेकिन भारत की बल्लेबाजी पहली पारी से भी ज्यादा खराब रही। सलामी बल्लेबाज असफल रहे और आखिरकार टीम सिर्फ 93 रन पर 9 विकेट खोकर आउट हो गई।
3. Kolkata Test में स्पिन खेलने में नाकाम Team India
जिस भारतीय टीम को स्पिन खेलने में महारत हासिल मानी जाती है, वही इस मैच में स्पिनरों के सामने टिक नहीं सकी।
पंत ने पहली ही गेंद से रिस्की शॉट खेला, जुरेल ने भी संयम नहीं दिखाया। किसी भी बल्लेबाज ने लंबी पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश नहीं की।
4. यशस्वी-पंत का फ्लॉप शो
- यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में तो खाता तक नहीं खोल पाए।
- ऋषभ पंतने पहली पारी में 27 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में पहली गेंद से ही अटैकिंग शॉट खेलकर आउट हो गए।
जहाँ धैर्य की जरूरत थी, वहाँ शॉट मारने की जल्दबाजी ने टीम को नुकसान पहुंचाया।
5. कप्तान शुभमन गिल की चोट
पहली पारी में शुभमन गिल सिर्फ 3 गेंदें खेलकर ही गर्दन की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए। दूसरी पारी में वे बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। एक बल्लेबाज की कमी ने टीम को बड़ा झटका दिया, खासकर तब जब टारगेट छोटा था और किसी सेट बल्लेबाज की जरूरत थी।
अनुभव और धैर्य की भारी कमी
इस हार की सबसे बड़ी वजह रही—अनुभव की कमी और धैर्य का अभाव।
जब लक्ष्य छोटा होता है, तो शुरुआत खराब होने पर बल्लेबाजों को टिककर खेलने की जरूरत होती है।
लेकिन भारतीय बल्लेबाज 50 गेंदें तक खेलने का धैर्य नहीं दिखा सके।
पूरी टीम में सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50+ गेंदें खेली।
Kolkata Test का पूरा हाल
- साउथ अफ्रीका पहली पारी:159 रन
- भारत पहली पारी:189 रन (30 रन की बढ़त)
- साउथ अफ्रीका दूसरी पारी:153 रन (बावुमा 55*)
- भारत लक्ष्य:124 रन
- भारत दूसरी पारी:93 पर ऑल आउट
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन वॉशिंगटन सुंदर ने बनाए।


https://shorturl.fm/Xr0sJ