 
                                                      
                                                BJP Leader Kiran Choudhary In Tiranga Yatra

Kiran Choudhary Faints. पैर में लगी थी चोट, फिर भी तिरंगा यात्रा में पहुंचीं बीजेपी नेता. चक्कर खा कर गिरीं.
Hisar : Operation Sindoor की सफलता को लेकर देशभर में BJP की तरफ से Tiranga Yatra निकाली जा रही है. वहीं हरियाणा के भी हर जिले में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा की जा रही है जिसकी शुरुआत मंगलवार को CM Nayab Singh Saini ने पंचकूला से की थी. और आज भी प्रदेश के कई जिलों में पूरे जोश के यात्रा निकाली जा रही है. इसी के चलते शुक्रवार को हिसार में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थई. देशभक्ति के गाने बजाए जा रहे थे. लेकिन तभी बीजेपी की राज्यसभा सांसद Kiran Choudhary चक्कर खाकर गिर गईं. मौके पर मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाला और पानी पिलाया. राहत की बात ये रही कि उन्हे ज्यादा चोट नहीं आई. थोड़ी देर में तबीयत ठीक होने के बाद किरण अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गईं.

यात्रा में मौजूद लोग बताते हैं कि किरण चौधरी के पैर में पहले से चोट लगी हुई थी. जिसके चलते वो लंगड़ाते हुए तिरंगा यात्रा में पहुंची थीं. मंच से जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने पैर की चोट का जिक्र करते हुए कहा था कि वो यात्रा के साथ थोड़ी देर ही चल सकती हैं. हिसार के निकाली गई Tiranga Yatra लघु सचिवालय के पास शहीद स्मारक पर जाकर संपन्न हुई. यहां देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए तेज़ गर्मी के कारण किरण चौधरी को अचानक चक्कर आ गया और वो गिर पड़ीं.
राम गोपाल यादव के बयान को बताया ओछा और देशद्रोही

हाल ही में सपा सांसद Ram Gopal Yadav की ओर से Wing Commander Vyomika Singh और Air Marshal AK Bharti पर बेतुका बयान दिया गया था जिसकी इस वक्त देशभर में आलोचना हो रही है. यादव के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए Kiran Choudhary ने कहा ऐसी ओछी बातें करने वाले ये देशद्रोही लोग हैं… इनके नम में देश के लिए कोई मान-सम्मान नहीं है. ये देशहित में नहीं है. ऐसे लोगों को कड़ा सबक सिखाना चाहिए.

 
         
         
         
         
         
        