Kaziwala Murder Case

Kaziwala Murder Case: काजीवाला में सौतेली मां के कत्ल में निकला ‘जायजाद’ वाला खूनी खेल!

Kaziwala Murder Case: आशिक तब्बक्ल मिया का ‘जायजाद प्रेम’

बिजनौर के Kaziwala Murder Case ने मोहब्बत और वारिसी जंग का वो चेहरा दिखा दिया है, जिसमें बाप की आशिकी बेटे की आंखों में खूनी नफरत बन गई।
ग्राम काजीवाला के तब्बक्ल अहमद — मोहल्ले के ‘रोमियो मियां’। पहली बेगम से दस बच्चे उगाए और जैसे ही बेगम की मौत हुई, तब्बक्ल मियां ने इश्क का नया पत्ता फेंक दिया — दूसरी बेगम!
लेकिन Kaziwala Murder Case में ट्विस्ट तब आया जब तब्बक्ल मियां ने अपनी जमा-जमाई प्रॉपर्टी नई बेगम और उसके दो बच्चों के नाम लिख दी। पुरानी बेगम के बच्चे खौल उठे — ‘अब्बू की मोहब्बत हमें कंगाल कर देगी!’

Kaziwala Murder Case: ईंट से कूच दी मां की मोहब्बत

Kaziwala Murder Case की पुलिस डायरी कहती है — पहली बेगम का छोटा लड़का आशिफ उर्फ इद्दू बना सौतेली अम्मी का जल्लाद।
घर में बाकी रिश्तेदार नदारद, इद्दू आया — सिर पर ईंट दे मारी! मोहब्बत में लिपटी मां की चूड़ियां टूटीं, सिर फूटा और तब्बक्ल मियां की दूसरी मोहब्बत हमेशा के लिए खामोश।
खून से भीगी ईंट गवाही दे रही थी — मोहब्बत बाप की थी, कत्ल बेटे ने कर दिया। Kaziwala Murder Case में इद्दू ने इतना शातिर खेला कि अब्बू को भी साथ घसीट कर थाने पहुंचा दिया — झूठी रिपोर्ट पड़ोसियों पर!

Kaziwala Murder Case: पुलिस ने उंगली पकड़ कर पकड़ा कातिल

पुलिस ने Kaziwala Murder Case में पड़ोसियों को उठाया, घंटों पूछताछ — कोई कातिल नहीं निकला।
इसी बीच इद्दू की ऊंगली पर खरोंच दिख गई। अब पुलिस को खुरचाई खोपड़ी की लकीरें दिख गईं। जब थाने में उंगली घुमी, तो जुबान भी घुमा दी।
इद्दू ने कबूल किया — “अब्बू ने प्रॉपर्टी लुटाई, हमने अम्मी को उठा दी!”
वाह रे मोहब्बत! तब्बक्ल मियां को न नई बेगम बचा सकी, न पुरानी औलाद!
Kaziwala Murder Case बन गया — इश्क, जायजाद और ईंट का फुल ड्रामा।

मोहब्बत और वारिसी का कॉकटेल

अब गांव में चर्चा यही — तब्बक्ल मियां की मोहब्बत जिंदा है या औलाद का खून?
काजीवाला में लोग पूछ रहे — ‘प्रॉपर्टी मोहब्बत का मेहर होती है या मौत का परवाना?’
Kaziwala Murder Case में पुलिस ने कातिल को सलाखों में डाल दिया, मोहब्बत को मिट्टी में — पर गांव में तब तक गुटरगूं है — तीसरी बेगम कब आएगी?

काजीवाला का सबक — मोहब्बत सस्ती, प्रॉपर्टी भारी!

Kaziwala Murder Case ने गांववालों को एक मुफ्त की सीख दे दी — इश्क चाहे जितना भी ‘दूसरी दुल्हनिया’ वाला हो, आखिर में गद्दार औलाद की नज़र में वो भी नोटों का बस्ता बन जाती है।
तब्बक्ल मियां की मोहब्बत ने दस बच्चों को दिया था बाप — पर बच्चों ने बाप के ‘इश्क के दस्तखत’ को सिर पर ईंट मारकर खत्म कर दिया।
अब गांव में लोग कहते फिर रहे — Kaziwala Murder Case पढ़ लो, मोहब्बत करो, लेकिन जायदाद के कागज मत बदलो! वरना अगली ईंट तुम्हारे सिर पर ही पड़ेगी!

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: नवनीत राजपूत
📍 लोकेशन: बिजनौर, यूपी

#KaziwalaMurderCase #BijnorNews #StepmotherMurder #BijnorCrime #KhabrilalDigital

इन खबरों को भी पढ़ें 👇

Suheldev Bhartiya Samaj Party: पंचायती चुनाव में ‘राजभर’ की न्याय की दुकान!

More From Author

Suheldev Bhartiya Samaj Party

Suheldev Bhartiya Samaj Party: पंचायती चुनाव में ‘राजभर’ की न्याय की दुकान!

Saharanpur Cow Crime

Saharanpur Cow Crime: गौ माता को नोचा, अब गोली खाकर अस्पताल में बड़बड़ा रहा राम बहादुर!

5 1 vote
Article Rating
guest
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Anonymous
Anonymous
5 months ago

लाजबाब

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP