सांकेतिक तस्वीर
Kaushambi News: बहू की तलाश में पिता की दिल्लगी थाने तक पहुंची !
Kaushambi News: प्यार कब, कहां और किससे हो जाए ? या ये कहें कि किसी सिरफिरे का दिमाग कब घूम जाए ये कोई नहीं जानता — ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से सामने आया है। यहां एक पिता अपने बेटे के लिए बहू देखने गया था, लेकिन किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि उसे अपनी होने वाली समधन से ही प्यार हो गया। मामला इतना बढ़ा कि बेटे की शादी रद्द हो गई और विवाद महिला थाना मंझनपुर तक पहुंच गया।
💔 बहू देखने गया पिता, समधन से हो गया प्यार !
मामला फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति से जुड़ा है। वो अपने बेटे के लिए महेवाघाट थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ता देखने गया था। बताया जा रहा है कि वहीं उसकी नजर होने वाली समधन पर पड़ी और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। सम्पर्क इतना बढ़ा कि फोन पर बातें होने लगीं और रिश्ता एकतरफा नहीं रहा।

😡 पत्नी को हुई भनक, थाने पहुंचा विवाद
जब उस व्यक्ति की पत्नी को यह बात पता चली तो घर में कलह शुरू हो गई। नाराज होकर महिला अपने मायके कौशांबी के सैनी इलाके में चली गई और फिर थाने में शिकायत दर्ज करा दी। महिला थाना प्रभारी नीलम राघव और महिला आरक्षी विद्या यादव ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की। घंटों बातचीत के बाद मामला सुलझ गया।
Kaushambi पुलिस ने कराया समझौता, शादी हुई रद्द
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों परिवारों के बीच समझौता हुआ। तय हुआ कि न तो पिता और समधन आपस में किसी भी तरह का संपर्क रखेंगे और न ही बेटे की शादी उस परिवार में होगी। बाद में महिला अपने पति के साथ फतेहपुर लौट गई और विवाद समाप्त हो गया। हालांकि इस पूरी घटना के चलते बेटे की तयशुदा शादी कैंसिल हो गई।
📜 महिला थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पारिवारिक है और दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद खत्म करने का निर्णय लिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। पुलिस का कहना है कि दोनों परिवार अब शांति से अपने-अपने घर लौट गए हैं।
