रेवाड़ी में करवाचौथ की रात दिल दहलाने वाली घटना… शराबी पति ने पत्नी को आग लगाई, बेटी और खुद को भी जलाया. PGI में इलाज, पुलिस की जांच शुरू
Rewari : 11 अक्टूबर की रात जब पूरे देश में पति अपनी पत्नियों का Karwa Chauth का व्रत खुलवा रहे थे, ठीक उसी समय हरियाणा के रेवाड़ी में एक पति ऐसा भी था जिसके सिर पर खून सवार था… जिसकी पत्नी सुबह से उसकी लंबी उम्र के लिए Karwa Chauth का व्रत रख कर भूखी प्यासी बैठी थी, शाम होने तक वही पति शराब के नशे में आता है और अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन जाता है. यहां तक कि पत्नी के साथ अपनी बड़ी बेटी को भी मौत के घाट उतारने की कोशिश करता है.
पत्नी और बेटी को लगाई आग

दिल दहला देने वाला ये मामला Rewari जिले के रामपुरा गांव से सामने आया है. जहां शराब के नशे में धुत पति मनोज ने अपनी पत्नी अनीता को थिनर डालकर आग लगा दी. मां को बचाने दौड़ी 16 साल की बेटी प्रिया पर भी उसने थिनर छिड़ककर आग लगा दी. इतने पर भी जब मनोज को शांति नहीं मिली तो उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर आए और तीनों को नजदीकी अस्पताल लेकर दौड़े. अनीता और मनोज को गंभीर हालत में Rohtak PGI रेफर किया गया. सूचना पर रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयानों के आधार पर जांच शुरू की.
करवा चौथ की रात क्या हुआ?

- परिवार का विवरण – 38 साल की अनीता अपने पति मनोज, 16 साल की बेटी प्रिया और छोटे बेटों के साथ रामपुरा गांव में रहती है… मनोज पेशे से पेंटर है.
- करवा चौथ का व्रत – अनीता ने पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखा और रात के लिए परिवार का खाना तैयार किया.
- शराब से शुरू हुआ विवाद – रात करीब 8:30 बजे मनोज शराब के नशे में धुत होकर घर लौटा… अनीता ने शराब पीने का विरोध किया तो मनोज गुस्से में आ गया.
- मारपीट और आगजनी – रात 11 बजे तक विवाद काफी बढ़ गया और मनोज ने अनीता पर थिनर डाल कर आग लगा दी. बेटी ने मां को बचाने की कोशिश की तो उस पर भी थिनर छिड़ककर आग लगा दी. फिर मनोज ने खुद को भी आग लगा ली.
पुलिस की कार्रवाई

Rampura थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा, “11 अक्टूबर की रात ERV कॉल से सूचना मिली कि मनोज, जो शराब का आदी है, उसने अपनी पत्नी और बेटी को आग लगाई, फिर खुद को जला लिया. FSL टीम ने मौके का मुआयना किया है… तमाम साक्ष्य जुटाए गए हैं. आगे शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी”. लेकिन ये घटना वाकई हैरान करने वाली है कि भला कैसे एक इंसान शराब को अपने परिवार से ज्यादा जरूरी समझता है और अपना ही हंसता खेलता घर तबाह कर लेता है.

https://shorturl.fm/mNwZU
https://shorturl.fm/uMFfC
https://shorturl.fm/dfKfE
https://shorturl.fm/pamAD
https://shorturl.fm/c94ET
https://shorturl.fm/Evnq0