Karur Stampede: Thalapathy Vijay की करूर रैली में मचा हड़कंप, भगदड़ जैसी स्थिति
Karur Stampede: Thalapathy Vijay News
Karur Stampede News: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय (Thalapathy Vijay) की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शनिवार को आयोजित इस जनसभा में अचानक भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें कई बच्चों समेत कम से कम 20 ज्यादा लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा दर्जनों लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
भीड़ के दबाव में बेहोश हुए लोग
ये रैली विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की ओर से आयोजित की गई थी। जैसे-जैसे विजय भाषण दे रहे थे, भीड़ लगातार बढ़ती गई और नियंत्रण से बाहर हो गई। धक्का-मुक्की के बीच कई लोग बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या भी शामिल बताई जा रही है।

Vijay ने रोका भाषण, पानी की बोतलें फेंकी
स्थिति बिगड़ते देख कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद विजय ने तुरंत अपना भाषण रोक दिया। उन्होंने प्रचार बस की छत से भीड़ की ओर पानी की बोतलें फेंकी ताकि बेहोश लोगों की मदद की जा सके। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग भी अफरा-तफरी में इधर-उधर भागने लगे।

एंबुलेंस को निकालने में मशक्कत
भारी भीड़ के कारण एंबुलेंस को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई। बेहोश और घायल लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
विजय ने जल्द खत्म किया भाषण
हालात को बिगड़ता देख विजय ने अपना संबोधन छोटा कर दिया और तुरंत समाप्त कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, विजय ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घायलों को प्राथमिकता देने और तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की।

प्रशासन और सुरक्षा पर सवाल
इस घटना के बाद रैली की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में भीड़ जुटने के बावजूद पर्याप्त इंतजाम न होने की वजह से यह हादसा हुआ। अब पुलिस और प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भीड़ प्रबंधन में बड़ी लापरवाही की। करूर का ये हादसा न केवल विजय की राजनीति पर असर डालेगा, बल्कि भविष्य में तमिलनाडु में बड़े राजनीतिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी गंभीर बहस खड़ी कर सकता है।

https://shorturl.fm/pgT16
https://shorturl.fm/in8Zt
https://shorturl.fm/A7Ot6