 
                  Karur Stampede: VIJAY की सभा में भगदड़ से 39 लोगों की मौत, कई घायलKarur Stampede at Vijay rally Update
Karur Stampede News: तमिलनाडु के करूर में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की रैली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सवाल ये है कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है ? क्या अभिनेता से नेता बने Vijay ने बिना किसी इंतज़ाम के हज़ारों लोग की भीड़ जुटा ली ? या फिर स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार है जो हालात को वक्त रहते भांप नहीं पाया, या फिर CM MK Stalin जिम्मेदार हैं, जो Vijay के स्टारडम से इस हदतक डरे हुए हैं, कि इतना कुछ होने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं, और क्या Vijay को समझ नहीं आ रहा है ये कोई फिल्म की शूटिंग नहीं है कि जो चाहे वो तमाशा करो ?
Karur Stampede: कैसे मची भगदड़ हादसा?
रैली में हजारों की भीड़ जुटी थी। गर्मी और उमस के बीच कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति नियंत्रण से बाहर होते ही भगदड़ मच गई। मौके पर अफरातफरी फैल गई और पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री स्टालिन की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन करूर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने कहा:
“राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल की सभा में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौत पहले कभी नहीं हुई। ऐसी त्रासदी भविष्य में फिर नहीं होनी चाहिए।”
- मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा
- घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि
- घटना की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन
फिलहाल 51 लोग ICU में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

Vijay का भावुक संदेश
विजय ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए एक्स (X) पर लिखा:
“मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय और अवर्णनीय दर्द में हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।”
राष्ट्रीय नेताओं ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शोक प्रकट किया है।
करूर की ये घटना एक बड़ी चेतावनी है कि किसी भी राजनीतिक या सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, MK Stalin सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए, स्थानीय प्रशासन से लेकर Vijay तक जो भी दोषी है उस पर ऐतिहासिक कार्रवाई होनी चाहिए।


 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/MixRD