8 बहनों के इकलौते भाई की अमेरिका में गोली मार हत्या… CCTV में कैद हत्या का Live Video. परिवार पर 42 लाख का कर्ज… 2 नवंबर तक शव भारत लाने की उम्मीद
Karnal : 17 अक्टूबर 2025 को शाम Haryana के करनाल जिले के हथलाना गांव के Pradeep की अमेरिका के वाशिंगटन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. प्रदीप की हत्या वाशिंगटन के वैंकूवर शहर के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में शाम करीब 5:19 पर की गई थी. अब Pradeep की हत्या का Live Video सामने आया है. 1 मिनट 5 सेकंड के CCTV फुटेज में ऑरेंज टी-शर्ट पहने टेलर रेयान नाम के युवक ने स्टोर में घूमकर पिस्टल लोड की और बिलिंग काउंटर पर Pradeep को गन पॉइंट कर सिर पर गोली मारी… फिर उसी वीडियो में देखा गया कि हमलावर ने खुद की कनपटी पर भी Shoot कर लिया.
स्टोर में मची अफरा-तफरी

Video में साफ देखा जा सकता है कि शाम 5:16 बजे Pradeep डिपार्टमेंटल स्टोर में ग्राहक को अटेंड कर रहे थे… तभी ऑरेंज टी-शर्ट वाला आरोपी एंट्री करता है… वो थोड़ी देर स्टोर में घूमता है, फिर रैक के पास जाता है. हमलावर 5:19 पर पिस्टल लेकर काउंटर की ओर बढ़ता है, तब Pradeep ड्रॉअर बंद कर मुड़ता है कि तभी गन पॉइंट पर अगले ही सेकंड सिर पर गोली मारी जाती है. गोली लगते ही Pradeep एक सेकेंड में नीचे गिर जाते हैं. इसके तुरंत बाद आरोपी ने खुद को भी शूट कर लेता है. पास खड़ा नीली टी-शर्ट वाला शख्स थर-थर कांप जाता है.
प्रदीप डंकी रूट से गया था अमेरिका
Pradeep के परिवारवालों के मुताबिक वो डेढ़ साल पहले Donkey Route से अमेरिका गया था… इस रास्ते अमेरिका जाने में Pradeep को 8 महीने लगे थे. इस दौरान वो वहां के लोकल स्टोर में नौकरी कर रहा था. परिवार पर पहले से ही 40 लाख रुपये से ज्यादा का कर्ज था जिसे उतारने के लिए Pradeep ने एक स्थाई काम भी ढूंढ लिया था और परिवार से जल्द कर्ज उतारने का वादा किया था. पिता की भी कुछ वक्त पहले ही मौत हुई थी, घर में 8 बहनों का वो इकलौता भाई था. 10 साल पहले Pradeep की शादी हुई थी लेकिन कोई संतान नहीं थी. कुल मिलाकर पूरे घर की जिम्मेदारी अकेले Pradeep के ऊपर थी. लेकिन अब उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
मौत की वजह अब तक साफ नहीं

Pradeep की हत्या की खबर उसके दोस्तों ने फोन करके परिवार तक पहुंचाई… Amrican Police ने इसे मर्डर और सुसाइड करार दिया है… शुरुआती जांच में कोई व्यक्तिगत विवाद सामने नहीं आई है. आरोपी टेलर रेयान रिटायर्ड आर्मी वेटरन था. मामले की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ परिवार ने केंद्र और हरियाणा सरकार से Pradeep का शव जल्द घर वापस लाने की गुहार लगाई थी जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि 2 नवंबर तक Pradeep का शव करनाल पहुंचेगा. और फिर गांव में ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
कर्ज में डूबा परिवार, गांव में शोक

8 बहनों के इकलौते भाई Pradeep के चले जाने से पूरे गांव में शोक की लहर है… ग्रामीणों के मुताबिक वो बेहद ईमानदार और मेहनती व्यक्ति था. परिवार पर 42 लाख कर्ज था जिसे चुकानी की पूरी जिम्मेदारी Pradeep पर पर थी. लेकिन अब परिवार पूरी तरह टूट चुका है. तीन महीने पहले हथलाना गांव के ही संजीव की भी कैलिफोर्निया में गोली मार हत्या हुई थी. जो साल 2016 में 35 लाख रुपये खर्च करके Donkey Route से अमेरिका गया था. उसकी PR हो चुकी थी और वो चार दिन बाद ही भारत लौटने वाला था, लेकिन आया तो उसका शव.
