Canada में Kapil Sharma के Kaps Cafe पर ताबड़तोड़ फायरिंग
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कॉमेडी नहीं, बल्कि कनाडा स्थित उनके कैफे पर हुआ गोलीकांड है। ब्रिटिश कोलंबिया के सर्रे शहर में स्थित कपिल के ‘Kaps Cafe’ पर एक बार फिर अज्ञात हमलावरों द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। इस हमले की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप (कुलवीर) सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ली है।
सोशल मीडिया पर कबूलनामा: “गोली कहीं से भी आ सकती है”
गैंगस्टरों द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा गया:
“वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज जो सर्रे के ‘कैप्स कैफे’ पर तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो लोग अवैध काम करते हैं, पैसे नहीं देते, या धर्म के खिलाफ बोलते हैं — वे तैयार रहें।”
इस धमकी भरे संदेश ने कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
पहले भी हो चुका है हमला
ये पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया गया है। अगस्त महीने में भी इसी कैफे पर हमला हुआ था, जिसमें करीब 25 राउंड फायरिंग की गई थी। उस समय भी गोल्डी ढिल्लों, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया जाता है, ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और कपिल शर्मा को धमकी दी थी।
हमले के पीछे क्या वजह?
गैंग की ओर से दावा किया गया है कि उनका निशाना आम लोग नहीं, बल्कि वो लोग हैं जो:
- अवैध धंधों में लिप्त हैं
- काम करवाकर पैसे नहीं देते
- धर्म के खिलाफ बोलते हैं
इस बयान ने आशंका को जन्म दिया है कि ये सिर्फ एक आतंक फैलाने की कोशिश नहीं, बल्कि एक सुनियोजित डराने-धमकाने की रणनीति हो सकती है।
प्रशासन की चुप्पी और सुरक्षा को लेकर सवाल
लगातार हो रहे हमलों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी की खबर सामने नहीं आई है। कैनेडियन पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतने हाई-प्रोफाइल हमलों के बावजूद गैंगस्टर खुलेआम सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी कैसे ले रहे हैं।
Kapil Sharma की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई
इस ताजा हमले के बाद अभी तक कपिल शर्मा या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
Trump ने भारत के प्रधानमंत्रियों पर दिया गलत बयान, मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल
