Kanwar Yatra Shravan Maas: संभल रेलवे स्टेशन पर सख्त चेकिंग
Kanwar Yatra Shravan Maas पर चेकिंग — सुकून या टेंशन?
संभल ज़िले में Kanwar Yatra और Shravan Maas को देखते हुए रेलवे स्टेशन वाले अचानक सतर्क मोड में आ गए हैं। जीआरपी, आरपीएफ और पीएसी — तीनों ने मिलकर ऐसा चेकिंग अभियान चलाया कि यात्रियों को टिकट से ज़्यादा अपने बैग की चिंता होने लगी। बबराला, डिवाई, राजघाट, बहजोई और चंदौसी स्टेशन पर तो जैसे सुरक्षा कर्मियों ने कसम खा ली — कोई संदिग्ध बैग या संदिग्ध बंदा बचा नहीं रहना चाहिए!
Shravan Maas में ट्रेनों का X-Ray — Kanwar Yatra के बहाने

Shravan Maas के इस खास सीज़न में यात्रियों को लगता था स्टेशन पर बस चाय-पानी मिलेगा, लेकिन अब मिलेगा सवाल-जवाब और सामान की तलाशी! जीआरपी प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने मीडिया को साफ बता दिया — ‘ Kanwar Yatra में सुरक्षा चूक माफ नहीं।’ प्लेटफॉर्म पर तैनात सुरक्षाकर्मी हर मुसाफिर को ऐसे देख रहे थे मानो हर कोई बम लेकर ही घूम रहा हो।
Kanwar Yatra Shravan Maas में कमांडो जैसी तैयारी
चंदौसी स्टेशन पर चेकिंग देख लोग बोले — ‘भैया इतना इंतज़ाम तो शादी में भी नहीं होता!’ पीएसी वाले भी बाकायदा मुस्तैद थे। बाहर से बुलाए गए जवानों को ब्रीफिंग मिली — कोई सामान छूटे नहीं, कोई संदिग्ध छिपे नहीं। Shravan Maas के इस मौसम में सुरक्षा को लेकर ये नया कमांडो वाला तेवर यात्रियों को थोड़ा सुकून भी दे रहा है, और थोड़ा टेंशन भी।
पुलिस की सख्ती, जनता की दुहाई

Railway Station पर चेकिंग से उन लोगों का भी भला हो रहा है जो अब तक चोरी-छुपे पटरियों पर बैठकर ट्रेन पकड़ लेते थे। अब तो टिकट से ज़्यादा बैग की चेकिंग हो रही है। Kanwar Yatra में संदिग्धों पर नजर रखने के नाम पर कुछ लोग तो प्लेटफॉर्म पर नाश्ता करने से भी बच रहे हैं — कहीं ब्रेड-पकोड़े में भी संदिग्ध कुछ ना मिल जाए!
हर रोज़ चलेगा चेकिंग का तमाशा
जीआरपी प्रभारी ने बड़े ठाठ से बताया कि ये चेकिंग ऐसे ही चलती रहेगी। Shravan Maas के खत्म होने तक यात्रियों को चेकिंग की पूरी डोज़ मिलती रहेगी। अब सुकून से यात्रा करना है तो बैग हल्का रखो, संदिग्ध चेहरा मत बनो और पुलिस वाले भैया को नमस्ते बोलकर जाओ!
