Kanwar Yatra Route: QR Code से खुलेगा होटल-ढाबों का गड़बड़झाला!”
Kanwar Yatra Route पर QR Code और Food Safety Connect App का डंडा — गड़बड़झाला तो Complaint Online!
Kanwar Yatra Route: अब गड़बड़झाला नहीं चलेगा
मुरादाबाद के Kanwar Yatra Route पर अब होटल-ढाबों की मनमानी नहीं चलेगी! सावन आते ही जहाँ पहले कांवड़िये दूध चढ़ाने हरिद्वार भागते थे, वहीं होटल वाले उनके पेट पर बासी सब्ज़ी और नकली घी चढ़ा देते थे। पर अब खेल खत्म! District Administration ने Food Safety Connect App और QR Code की तलवार तान दी है। होटल वाला गड़बड़ करेगा — ग्राहक QR स्कैन कर सीधे कर देगा शिकायत। फिर होटल वाले की थाली में दाल कम, नोटिस ज्यादा उगेगा!
Kanwar Yatra Route: नाम-पता लिखना अनिवार्य
अब Kanwar Yatra Route पर होटल वालों को अपनी असली पहचान छुपाने का कोई बहाना नहीं! हर ढाबे-होटल को बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाना पड़ेगा — ‘मैं फलां होटल वाला, मेरा पता फलां।’ अब न तो नकली ‘पंडित भोजनालय’ चलेगा, न ‘शुद्ध शाकाहारी ढाबा’ में मुर्गा छुपेगा! नाम-पता साफ — और QR Code हर दीवार पर चिपका मिलेगा। ग्राहक ने देखा तेल काला, सब्ज़ी बासी — बस QR स्कैन, Complaint Online!
6 खंड शिक्षा अधिकारी रखेंगे नज़र
इतना ही नहीं! Kanwar Yatra Route की निगरानी अब स्कूल मास्टरों पर! DM साहब ने 6 खंड शिक्षा अधिकारियों को तैनात कर दिया — होटल-ढाबों पर नज़र रखेंगे, फूड सेफ्टी की क्लास लेंगे। स्कूलों में पढ़ाई चाहे जो हो — सावन में मास्टर साहब ढाबों पर फेरा मारेंगे! कौन नमक कम डाल रहा, कौन सब्ज़ी में मिलावट कर रहा — सबकी रिपोर्ट रोज़ DM दफ्तर पहुंचेगी। होटल वालों, सावधान — मास्टर जी की ‘प्रगति पुस्तिका’ में लाल स्याही लग गई तो समझो दुकान बंद!
Kanwar Yatra Route: मांस पूरी तरह बैन
सावन में Kanwar Yatra Route पर मटन-चिकन वालों की शामत! मांस बेचने वालों पर सीधा ताला — सड़क किनारे कबाब, चिकन टिक्का और ‘गुपचुप मटन करी’ सब गायब! होटल-ढाबा मालिकों को फरमान — सावन में शाकाहार ही बिकेगा, वही पकाया जाएगा। सरकार ने साफ कह दिया — मांस दिखा तो दुकान सील! अब कोई होटल वाला कांवड़ियों को चिकन रोल खिलाने की जुगाड़ भी नहीं कर पाएगा — QR Code स्कैन कर सीधा मामला ऑनलाइन!
Kanwar Yatra Route: CCTV कैमरा भी जरूरी
कांवड़िये चैन से खाएं, कोई रंगबाज़ी न हो — इसके लिए हर होटल, ढाबे पर CCTV भी जरूरी! अब तक होटल के अंदर क्या पक रहा था, क्या परोसा जा रहा था — सब ‘सीक्रेट’ था। पर अब सीधा कैमरे में सब रिकॉर्ड होगा। कोई भी अफसर कभी भी देख लेगा — कढ़ाई में क्या तैरा रहा है! मालिक कहेगा ‘घी शुद्ध है’, कैमरा बोलेगा — ‘साहब, ये तो मिलावटी निकला!’
जनता को Complaint की पूरी आज़ादी
Kanwar Yatra Route पर ग्राहक बनेगा खुद Food Inspector! QR Code स्कैन किया, Complaint दर्ज की — सीधे विभाग में घंटी बजेगी। होटल वाला सफाई देता रहेगा, अफसर नोटिस लेकर खड़ा हो जाएगा। नकली मिठाई, बासी समोसा — कुछ नहीं चलेगा! Food Safety Connect App ने होटल-ढाबों के पसीने छुड़ा दिए हैं। अब कांवड़ियों को मिलेगा सात्विक भोजन — होटल वालों को मुफ्त की धंधेबाज़ी नहीं!
Kanwar Yatra Route: कांवड़िये बेफिक्र, होटल वाले परेशान
सहायक खाद्य आयुक्त राजवंश कुमार श्रीवास्तव ने एलान कर दिया — तीन मुख्य रूट: दिल्ली रोड, रामपुर रोड और कांठ रोड पर सब जगह ये नियम लागू! होटल-ढाबे वालों की दलीलें नहीं चलेंगी। रेट लिस्ट लगाओ, नाम-पता बताओ, साफ-सफाई रखो — वरना QR Code स्कैन होते देर नहीं लगेगी। कांवड़िये निश्चिंत — होटल वाले बेचैन!
