Kanwar Yatra Moradabad– सावन की कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी और एसएसपी ने तैयारियों की समीक्षा कर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। भक्त भोले पर भरोसा रखें, पुलिस अपना क्रेडिट लेने को तैयार है!
कांवड़ यात्रा पर मुरादाबाद पुलिस की चौकसी, भक्त बोले – भोले की जय हो!
सावन की फुहारें शुरू नहीं हुईं कि मुरादाबाद प्रशासन का टेंशन शुरू हो गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल ने मीटिंगों की ऐसी झड़ी लगाई कि लगता है भोले के भक्तों से ज़्यादा भरोसा पुलिसिया रजिस्टर पर है।
Kanwar Yatra Moradabad-रजिस्टर खोलो – भक्त खोजो!
एसएसपी साहब ने तो सालों पुराने कांवड़ रजिस्टर भी झाड़-पोंछ डाले। एलआईयू, इंटेलिजेंस – सब एक्टिव मोड में हैं। भक्त गंगा से जल भरें या न भरें, पुलिस का डेटा पूरा अपडेट रहेगा!
Kanwar Yatra Moradabad-थाना इंचार्जों की बैठकों का बवंडर
थाना प्रभारी भी मौका देख तानाबाना बुन चुके हैं। गांव-गांव बैठकों की धूम है – भक्तों से ज़्यादा अधिकारियों की मीटिंग चर्चा में हैं। हर रास्ता चिन्हित, हर चौराहा बुक — जैसे भोले के भक्त नहीं, कोई सीक्रेट मिशन निकलने वाला हो।
Kanwar Yatra Moradabad-सुरक्षा के नाम पर तगड़ा तमाशा
कांवड़ मार्गों की सुरक्षा-व्यवस्था पर बड़े-बड़े दावे। बारिश हो या भगदड़ — पुलिस बोले हम तैयार हैं! लेकिन जनता बोले — “कांवड़िए तो शिव भरोसे हैं, पुलिस तो फोटो खिंचवा रही है!”
Kanwar Yatra Moradabad- भोले के नाम पर क्रेडिट का खेल
कांवड़ यात्रा में जहां भक्त शिव की जय-जयकार करते हैं, वहीं अधिकारी सोशल मीडिया पर वाहवाही के लिए हर साल नई स्क्रिप्ट लिखते हैं। व्यवस्था का ढोल इतना बजता है कि अगर कुछ गड़बड़ हो जाए तो सबके पास तैयार जवाब — सब कंट्रोल में था!
Kanwar Yatra Moradabad- कांवड़िए खुश – पुलिस और खुश!
फिलहाल मुरादाबाद के भोले भक्त अपनी तैयारियों में जुटे हैं — जल चढ़ेगा, जयकारा लगेगा और पुलिस व्यवस्था का क्रेडिट ले जाएगी। बाकी अगर बारिश ने खेल बिगाड़ा तो भक्त भीगे सही, मगर प्रशासन फिर भी सूखा ही निकलेगा!
आपदा में अवसर – मीडिया भी चौकन्ना!
कांवड़ यात्रा पर पुलिस की चौकसी जितनी तेज है, उससे कहीं ज्यादा तेज़ है न्यूज़ चैनलों की नज़र। हर चौराहे पर कैमरे तैनात हैं — कब कोई भक्त पानी में फिसले, कब ट्रैफिक में जाम लगे, कब पुलिसिया तमाशा दिखे — सब लाइव चलेगा! भोलेनाथ के जयकारे के बीच हर वायरल क्लिप पर लाइक-शेयर की बारिश होगी।
भोले के भरोसे, सिस्टम के भरोसे मत रहना!
आखिर में मुरादाबाद के भोले भक्तों से बस यही गुज़ारिश — कांवड़ उठाइए, गंगा से जल भरिए, लेकिन अपनी सुरक्षा अपने हाथ! पुलिस के भरोसे जितना रहेंगे, उतना ही भगवान की सच्ची परीक्षा होगी। क्योंकि सावन में भक्त भोले के होते हैं — बाकी सब तो फोटो खिंचवाने वाले होते हैं!
