 
                                                      
                                                Kanwar Yatra Mathura:
Kanwar Yatra Mathura: सावन में शिवभक्तों के लिए ‘स्पेशल सुरक्षा’
Kanwar Yatra में सावन के पहले सोमवार से पहले ही पुलिस-प्रशासन का चैन उड़ा हुआ है। मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार खुद बॉर्डर पर निगरानी कर रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि बम बम भोले के जयकारों में सुरक्षा के इन दावों की गूंज कितनी सुनाई देगी?
कासगंज के सोरो और बुलंदशहर के रामघाट से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं का रेला, हाथ में गंगाजल, कंधे पर कांवड़ और मन में भोलेनाथ की भक्ति… प्रशासन का सिस्टम देखता ही रह जाता है।
Kanwar Yatra Security पर सरकारी फाइलों में तो बहुत कुछ लिखा है, लेकिन हकीकत में रास्ते में गड्ढे, ट्रैफिक जाम और कहीं-कहीं मवेशियों की सेना — शिवभक्तों की परीक्षा भी, अफसरों की नाकामी भी।
Kanwar Yatra Mathura: ट्रैफिक डायवर्जन या सिर्फ दिखावा?
अब बात Kanwar Yatra Traffic की करें तो हर रविवार रात से कस्बा राया में भारी वाहनों का डायवर्जन — सुनने में तो तगड़ा प्लान है। बरेली हाईवे पर डायवर्जन से जाम तो कम होगा, पर सवाल ये है कि क्या ट्रक ड्राइवर सीधे लाइन में आ जाएंगे?
थाना राया के बिचपुरी और कस्बा राया से गुजरते हुए शिवभक्तों का काफिला जब सड़कों पर उतरेगा, तब वहां खड़े पुलिसकर्मियों के पास सीटी और डंडा तो होगा, पर गाड़ियों के हॉर्न और भक्तों के जोश में उनकी आवाज कहीं खो न जाए!

Kanwar Yatra Security के नाम पर जगह-जगह पुलिस पिकेट, पानी की टंकियां और लंगर — पर क्या ये इंतजाम भी भक्तों की भीड़ के सामने टिक पाएंगे? श्री कृष्ण की नगरी में सावन के महीने में ‘Bomb Bomb Bhole’ की गूंज के आगे सब बेबस दिखते हैं।
Kanwar Yatra Mathura: भक्तों के भरोसे सिस्टम
Kanwar Yatra Mathura की पूरी स्क्रिप्ट भक्तों के भरोसे चलती है। श्रीकृष्ण की नगरी में सावन में शिवभक्तों की भीड़ कोई नई बात नहीं, लेकिन हर साल यही सवाल — व्यवस्था कितनी मजबूत?
अधिकारियों के दौरे, कैमरे के सामने निर्देश, थाना राया से लेकर महावन तक सुरक्षा के दावे… पर जैसे ही भक्त कांवड़ उठाते हैं, सिस्टम घुटनों पर आता दिखता है।
क्षेत्राधिकारी महावन संजीव कुमार राय और थाना राया प्रभारी अजय कौशल भी इस बार मैदान में हैं — पर मथुरा की सड़कों पर जलाभिषेक की तैयारी है या प्रशासन का परिश्रम? ये वक्त बताएगा।
Kanwar Yatra News यही कहती है कि सावन का महीना शुरु होते ही ‘Bomb Bomb Bhole’ के जयकारे श्रीकृष्ण की नगरी में गूंज उठते हैं — फिर कांवड़ यात्री आते हैं, पुलिस आती है और सड़कों पर भीड़ लगती है। इस बीच अगर किसी को राहत मिलती है तो बस भोलेनाथ की कृपा से!

 
         
         
         
        