 
                  सहारनपुर में कांवड़ यात्रा और सावन शिवरात्रि जलाभिषेक के लिए जिला प्रशासन की पुख्ता तैयारी.
संवाददाता – पारस चौधरी, सहारनपुर
Saharanpur : कांवड़ यात्रा 2025 अपने चरम पर पहुंच चुकी है… यूपी के सहारनपुर में मंगलवार 22 जुलाई 2025 को भारी संख्या में डाक कांवड़ देखी जा रही है. बुधवार 23 जुलाई 2025 को सावन शिवरात्रि पर शिव भक्त गंगाजल से जलाभिषेक करेंगे. इस अवसर के लिए सहारनपुर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है.
जिला प्रशासन की तैयारियां

Saharanpur के SSP आशीष तिवारी ने बताया कि डाक कांवड़ और जलाभिषेक के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है… शिवालयों में जलाभिषेक को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिए पुलिस और अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों पर मौजूद रहेंगे. कांवड़ मार्ग के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. इनकी निगरानी के लिए थाना गंगोह में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है.
यातायात प्रबंधन और सुविधाएं

कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है… भारी वाहनों पर 21 जुलाई से और सभी वाहनों पर 29 जुलाई से रोक रहेगी. बसों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर स्वास्थ्य केंद्र, पेयजल सुविधा, शौचालय और विश्राम स्थल की व्यवस्था की है. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती पर विशेष ध्यान दिया गया है. संवेदनशील क्षेत्रों में 24/7 ड्रोन निगरानी और CCTV के जरिए कड़ी नजर रखी जा रही है. खुफिया एजेंसियों को भी किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शांतिपूर्ण, व्यवस्थित जलाभिषेक होगा-SSP

SSP आशीष तिवारी ने कहा, “कांवड़ यात्रा और सावन शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. डाक कांवड़ के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. सभी शिवालयों में शांतिपूर्ण और व्यवस्थित जलाभिषेक कराया जाएगा. कांवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है”.
कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक का महत्व
शिवभक्तों की ये यात्रा 11 जुलाई से शुरू हुई और 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर समाप्त होगी. सावन शिवरात्रि के दिन कांवड़िए पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. ये दिन शिव भक्तों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है.
हर हर महादेव….

 
         
         
        