 
                                                      
                                                Kanwar Yatra 2025: DIG साहब सड़कों पर
Kanwar Yatra 2025: श्रावण मास का पहला दिन बना मिसाल
सहारनपुर परिक्षेत्र के DIG साहब ने Kanwar Yatra  को लेकर ऐसा जलवा दिखाया कि हर कांवरिया बोले- ‘अबकी बार सेवा में कोई कसर नहीं!’
श्रावण मास के पहले दिन से ही DIG साहब खुद मैदान में उतर गए, सड़कों पर धूल फांकते अफसर की यह तस्वीरें बताती हैं कि ये कागजों वाला सिस्टम नहीं, ज़मीन वाला सिस्टम है।
Kanwar Yatra 2025: बागोवाली चैकपोस्ट बना मिसाल

DIG महोदय ने आज 14 जुलाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर, पुलिस अधीक्षक नगर मुजफ्फरनगर और पूरी टीम के साथ बागोवाली चैकपोस्ट पर ऐसी व्यवस्था देखी कि कांवड़ियों ने चैन की सांस ली।
Kanwar Yatra  में रूट डायवर्जन से लेकर हर चौराहे पर पुलिस ड्यूटी, CCTV, ड्रोन कैमरे, हर जगह DIG की नज़र थी।
भारी फोर्स, मुस्कुराते पुलिसकर्मी और मदद को तैयार अफसर… ये सब देखकर श्रद्धालु बोले- ‘यही तो असली शिव-सेवा है!’
Kanwar Yatra: खुद बांटा अल्पाहार, खुद पूछा कुशलक्षेम
कौन कहता है अफसर सिर्फ AC में बैठते हैं? DIG सहारनपुर ने कांवड़ मार्ग पर चलते-चलते कांवरियों से हाल-चाल पूछा, खुद अल्पाहार बांटा, कोई थका तो पानी पिलाया, कोई भूखा तो लड्डू खिलाया।

ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को हिदायत दी गई कि कोई भी श्रद्धालु परेशानी में न दिखे। Kanwar Yatra  में सौम्य व्यवहार का मंत्र देते DIG साहब ने ये भी कहा कि कोई घटना हो तो तुरंत उच्चाधिकारियों को खबर होनी चाहिए।
Kanwar Yatra 2025: DIG साहब की सतर्क निगाह
रात हो या दिन, Kanwar Yatra  के इस शिवभक्ति के दरबार में DIG सहारनपुर की सतर्क नज़र हर चौराहे, हर मोड़ पर घूम रही है।
हर बैरिकेडिंग पर फोर्स तैनात, हर ड्यूटी पर सजग अफसर, कहीं कोई चूक नहीं। श्रद्धालु भी DIG की तारीफ करते थक नहीं रहे — ‘अबकी बार कांवरिया बेफिक्र है, कांवड़ यात्रा सुरक्षित है!’
Kanwar Yatra 2025: कांवरियों को अल्पाहार, पुलिस को फरमान

DIG साहब ने रुक-रुक कर श्रद्धालुओं से हालचाल पूछा, किसी को पानी दिया, किसी को जूस, किसी को फल।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसवालों को सख्त आदेश — ‘कांवरिया दुखी न दिखे!’
साथ ही DIG ने अलर्ट किया कि कोई घटना, कोई संदिग्ध हरकत या कोई छोटी मोटी शिकायत — तुरंत कंट्रोल रूम और अफसरों तक पहुंचे।
Kanwar Yatra 2025: श्रद्धालु बोले- ये अफसर नहीं, शिव का गण है!
श्रावण मास की शिवभक्ति में DIG साहब ने जो नज़ीर पेश की, उसने आम जनता का भरोसा जीता।
कांवरियों ने कहा — ‘कौन कहता है सिस्टम काम नहीं करता? जब DIG ऐसा हो तो व्यवस्था भी भक्तिमय हो जाती है।’
हर मोड़ पर पुलिस, हर बैरिकेड पर मुस्कुराता जवान और ऊपर से DIG खुद निगरानी में —
Kanwar Yatra इस बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ के बावजूद व्यवस्था में रिकॉर्ड बनाती दिख रही है।
Kanwar Yatra 2025: क्या कहता है प्रशासन

DIG साहब ने अपने संदेश में साफ किया — ‘श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी। सुरक्षा से लेकर सुविधा तक हर जिम्मेदारी हमारी है। जनता को बस सहयोग देना है।’
अब जब DIG खुद अल्पाहार बांटे, कांवरियों से हालचाल पूछे, अफसरों को चौकसी का पाठ पढ़ाए — तो भला कोई डर किस बात का?
कांवरियों के चेहरों की मुस्कान ही इस सेवा का सबसे बड़ा सबूत है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: पारस पंवार
📍 लोकेशन: सहारनपुर  यूपी
#KanwarYatra2025 #DIGSaharanpur #Muzaffarnagar #UPPolice #KanwarTrafficPlan #ShravanMonth #KawadYatra #SaharanpurNews #KhabrilalDigital

 
         
         
         
        