 
                                                      
                                                Kanwar Yatra 2025
Kanwar Yatra 2025 : सहारनपुर में शिव भक्तों का ‘आसमानी’ सम्मान
कांवड़ यात्रा 2025: पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में कांवड़ यात्रा 2025 अपने चरम पर पहुंच चुकी है – इस बार यह धार्मिक आयोजन भव्यता और आस्था के नए आयाम छू रहा है। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली के कावड़ मार्गों पर शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है – इस पवित्र यात्रा को और भी खास बनाने के लिए राजकीय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस भव्य आयोजन में सहारनपुर मंडल के डीआईजी अभिषेक सिंह और कमिश्नर अटल कुमार राय ने स्वयं कावड़ मार्गों का हवाई निरीक्षण किया और शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा कर उनकी आस्था को सम्मान दिया।
हर हर महादेव की गूंज – सब चकाचक होने का दावा
हर साल की तरह इस बार भी लाखों कांवड़िए हरिद्वार, गौमुख और गंगोत्री से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान सड़कों पर ‘बम-बम भोले’ और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। प्रशासन ने इस आयोजन को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं – और पुष्प वर्षा जैसे आयोजन ने इस यात्रा को और भी भव्य बना दिया है।
डीआईजी और कमिश्नर की सक्रिय भूमिका
डीआईजी अभिषेक सिंह और कमिश्नर अटल कुमार राय ने न केवल हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की – बल्कि कांवड़ मार्गों की सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा भी लिया। उनके इस कदम ने न सिर्फ कावड़ियों का उत्साह बढ़ाया – बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता को भी दर्शाया।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने कहा – “कांवड़ यात्रा हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का अभिन्न हिस्सा है। हमारा उद्देश्य है कि हर शिव भक्त सुरक्षित और सुगमता से अपनी यात्रा पूरी कर सके।”
सहारनपुर पुलिस का बैरिकेड कार ने उड़ाया
डीआईजी अभिषेक सिंह और कमिश्नर अटल कुमार राय कांवड़ियों का सम्मान कर रहे हैं – तो दूसरी तरफ पुलिस की लापरवाही की तस्वीर भी सामने आई। दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे से लगे थाना रामपुर मनिहारान कस्बे के मुख्य चौराहे पर एक कार ने सहारनपुर पुलिस काे बैरिकेडिंग बोर्ड को टक्कर मारकर गिरा दिया। इस घटना के समय चौराहे पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था – और न ही किसी ने बोर्ड को उठाने की जिम्मेदारी ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि बैरिकेडिंग बोर्ड कांवड़ियों के रास्ते में गिरा हुआ था – जिससे असुविधा हुई।
ऐसे 3 राज्यों की पुलिस मुस्तैद..पर चौराहे से गायब!
इस घटना ने सहारनपुर पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं – खासकर तब जब प्रशासन कांवड़ यात्रा के लिए सख्त सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का दावा कर रहा है। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए कई इंतजाम किए हैं – जिसमें भारी वाहनों पर रोक, रूट डायवर्जन और तीन राज्यों की संयुक्त पुलिस टीमें शामिल हैं। फिर भी इस तरह की घटनाएं व्यवस्था में खामियों को उजागर करती हैं। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस ऐसी लापरवाही को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए – ताकि कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
#kanwaryatra2025 #saharanpurnews #kanwarroute #upnews #digabhisheksingh #mahdev #shivbhakt #mahashivratri
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: पारस पंवार
📍लोकेशन: सहारनपुर, यूपी
ये खबर भी पढ़ें – 👇

 
         
         
         
        