Kanwar Food Safety Stickers
Kanwar Food Safety Stickers गाजीपुर से महाहर धाम तक कांवड़ यात्रा के रास्ते में भोलेनाथ के भक्तों की जेब पर डाका डालने वालों की अब खैर नहीं छोड़ेंगे। दुकानदार अब दुकानदारी नहीं, पारदर्शिता बेचेंगे — QR कोड स्कैन करिए और देखिए कि Kanwar Food Safety Stickers से कौन पकौड़े वाला असली है, कौन प्रसाद में मिलावट कर रहा है।
Kanwar Food Safety Stickers: ‘भोलेनाथ के नाम पर ठगी’ अब QR कोड से लपकाई जाएगी!
सावन आया नहीं कि गली-गली ‘जय भोलेनाथ’ के बोर्ड टंग गए — और दुकानदारों की दुकानदारी शुरू! भक्तों को चाहिए बस प्रसाद, पकौड़ा, चाय और नहाए हुए पत्ते, और इन दुकानदारों को चाहिए भोले का नाम और भक्त की जेब। सालों से यही चल रहा था — नकली घी, खराब दूध, बासी समोसे — खाओ, पेट पकड़ो और फिर भी बोलो ‘हर हर महादेव’!
लेकिन अब Kanwar Food Safety Stickers आए हैं — मतलब ठगी का खेल अब QR कोड के पिंजरे में बंद! दुकान पर स्टीकर, स्कैन मारो, पता करो — पकौड़े वाला है कौन? कांवड़िया अब भक्त ही नहीं, मोबाइल वाला जज भी है। कोई बेईमानी की तो हेल्पलाइन पर फोन, और दुकानदार सीधा थाने का ग्राहक!
Kanwar Food Safety Stickers: गाजीपुर से महाहर धाम तक QR कोड की फौज
35 किलोमीटर लंबा कांवड़ मार्ग — गाजीपुर का ददरी घाट से लेकर महाहर धाम तक। पहले हर किलोमीटर पर दुकानदार — कहीं ‘भोलेनाथ चाय भंडार’, कहीं ‘शिवशंकर रेस्टोरेंट’। बोर्ड बड़ा-बड़ा, सामान सड़ा-सड़ा। भक्त बेखबर — ‘भोले देख लेंगे’ कहकर खा जाते थे सब! अब ये भरोसा नहीं चलेगा।
अब दुकान पर Kanwar Food Safety Stickers लगेगा — दो-दो QR कोड (एंड्रॉयड अलग, एप्पल अलग)। कोई कहे कि ‘मेरा मोबाइल तो एप्पल वाला है’, कोई बहाना नहीं चलेगा। स्कैन करो, मोबाइल पर पूरा कच्चा चिट्ठा — नाम, मोबाइल नंबर, लाइसेंस, मालिक कौन — सब! और अगर कोई बोले ‘भैया, नेटवर्क नहीं है’ — तो समझो भाई कुछ तो गड़बड़ है!
Kanwar Food Safety Stickers: अब पकौड़े से लेकर प्रसाद तक पर निगाह — नकली वालों को मिलेगी जेल की हवा!
खाद्य अधिकारी रमेश चंद्र पांडेय की टीम हाथ में नोटबुक नहीं, QR कोड का हंटर लेकर घूम रही है। दुकानदारों को साफ कह दिया गया — साफ-सफाई नहीं रखोगे तो QR कोड भी तुम्हें नहीं बचाएगा! डस्टबिन रखो, सामान ढक कर बेचो, ग्राहक से दगाबाजी की तो ‘भोले के नाम पर कारोबार बंद’। Stickers के बिना कोई दुकान मिले तो समझो नकली — तुरंत हेल्पलाइन पर फोन, पुलिस लाइन सीधी!
Kanwar Food Safety Stickers: भक्त स्मार्ट, ठग धराशायी — ये QR कोड नहीं, भरोसे का हथियार है!
सावन में अब भक्तों को ना बाबा भरोसे छोड़ा जाएगा, ना दुकानदारों को बाप-दादा भरोसे! Kanwar Food Safety Stickers भक्त का सुरक्षा कवच है — QR कोड से सारा सच सामने। कोई ‘हर हर महादेव’ बोलकर सिंथेटिक मावा बेच रहा है? अब चलेगा नहीं! भक्त पहले स्कैन करेगा, फिर प्रसाद खरीदेगा — नहीं तो सीधा दूसरा दुकान!
अब दुकानदार भी कांप रहे हैं — ‘भोलेनाथ के नाम पर नाटक नहीं चलेगा’, वरना Stickers के QR कोड से पूरा खानदान पुलिस के स्कैन में आ जाएगा!
Kanwar Food Safety Stickers: अब हर QR कोड बोलेगा — भक्त लूटाना नहीं, लूटने वाला कूटना है!
तो इस सावन कांवड़ यात्रा में भक्त भी Digital, QR कोड भी Digital — बस ठग Analog रह गए! अब ठगी के भगवान बनकर कोई जेब काटेगा तो Kanwar Food Safety Stickers उसका बंटाधार कर देंगे। QR कोड है — स्कैन मारो, पकड़ा लो! हर-हर महादेव!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
इन खबरों को भी पढ़ें👇
#KanwarFoodSafetyStickers #KanwarYatra2025 #KanwarFraud #KanwarQRcode #GhazipurKanwar #MahaharDham
