 
                  Kannauj Road Accident में एक 18 साल के युवक ने अपनी जान गंवा दी। सड़क पर सुखाई जा रही मक्का मूंगफली हादसा की बड़ी वजह बनी। हेलमेट न पहनना जानलेवा साबित हुआ। अब सवाल उठता है — कब जागेगा सिस्टम और कब समझेंगे लोग?
सड़क पर फैली मक्का-मूंगफली, कन्नौज हादसे में खुला सिस्टम का पोल! Kannauj Road Accident
सड़क हादसे यूं ही नहीं होते जनाब — कभी किसी की लापरवाही, कभी प्रशासन की आंखों में पट्टी और कभी खेतों की मक्का-मूंगफली — हादसों को दावत देने में कोई कसर नहीं छोड़ते! हसेरन क्षेत्र के देह का पुरवा गांव में 18 साल के मगन कुमार ने अपनी जान गंवा दी। वजह? सड़क पर बिछी मूंगफली, बिना हेलमेट और सिस्टम की वही ढाक के तीन पात!

मगन कुमार, जो अपनी बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा था, घर तो लौटा — लेकिन अब चार कंधों पर। खरगपुर गांव के पास कार से भिड़ंत हुई, बाइक फिसली और मगन के सिर पर लगी चोट ने पलभर में उसकी सांसें छीन लीं। गांव पहुंची खबर ने घरवालों की दुनिया उजाड़ दी — मां सोनकली और पिता कृष्णावतार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। बहनें, जो मायके आई थीं, अब भाई की अर्थी देख रही हैं।
सड़क या सुखाई का खेत? प्रशासन सो रहा है! Kannauj Road Accident
अब जरा सोचिए — सड़क पर मक्का और मूंगफली सुखाई जा रही है, यानी सड़कों को खेत बना दिया गया है। किसके लिए? ताकि कोई बाइक सवार फिसले, गाड़ी बेकाबू हो और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट जाए!

ग्रामीणों ने खूब कहा कि सड़क पर ये ‘फसलें’ हटाओ, लेकिन किसने सुना? जिनकी जिम्मेदारी है, फाइलों में मूंगफली छान रहे हैं, सड़क पर कौन मरे — कौन बचे, इससे किसको फर्क पड़ता है!
Kannauj Road Accident : हेलमेट होता तो बच जाता मगन!
अब आते हैं सबसे कड़वी बात पर — मगन ने हेलमेट नहीं पहना था! अगर सिर पर हेलमेट होता, तो शायद मां-बाप की गोद उजड़ने से बच जाती। लेकिन हेलमेट पहनना तो ‘शान के खिलाफ’ है न साहब! गांव-कस्बों में आज भी हेलमेट को सिर की सुरक्षा नहीं, सिर की बेइज्जती समझा जाता है — और फिर परिवार सालों तक आंसू पीता है।

पुलिस पहुंची, पंचनामा हुआ — लेकिन सवाल बाकी! Kannauj Road Accident
नादेमऊ चौकी इंचार्ज श्री सहाय वर्मा मौके पर पहुंचे, कार को कब्जे में लिया गया। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया। कागजों में सब क्लियर — पर सड़क कब क्लियर होगी? मक्का-मूंगफली कब हटेगी? हादसे कब रुकेंगे? हेलमेट कब पहना जाएगा? कोई नहीं जानता!
Kannauj Road Accident: सो रहा है सिस्टम ?
जनाब, ये हादसा अकेला नहीं है — यूपी की सड़कों पर हर साल सैकड़ों मगन कुमार ऐसे ही सड़क पर दम तोड़ देते हैं। कभी अतिक्रमण, कभी सड़क किनारे धूल-धप्पा, कभी खराब रोशनी, कभी ओवरलोड गाड़ियां — और हां, हेलमेट तो ‘स्टाइल खराब’ कर देता है! नतीजा — सड़कें कब्रिस्तान में बदल रही हैं, प्रशासन जांच रिपोर्ट में उलझा है और परिवारों की रोटियां चूल्हे पर जलने से पहले ही बुझ रही हैं।
✅ Written by khabarilal.digital Desk
📍 Location: कन्नौज,यूपी
🗞️Reporter: सुमित मिश्रा
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
प्रयागराज: यमुनानगर में मौत की रफ्तार ने मचाई चीख-पुकार! बस-ट्रक की टक्कर में 30 से ज्यादा घायल

 
         
         
         
        