 
                                                      
                                                Kangra Lightning Death: आकाशीय बिजली के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत - प्रतीकात्मक तस्वीर
Kangra Farmer Death: कांगड़ा के शाहपुर में आसमान से बरसी मौत…अब रो रहा पूरा गांव!
रिपोर्टर: आदित्य श्रीवास्तव, कांगड़ा
Kangra Farmer Death: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दुखद खबर आई है। कांगड़ा के शाहपुर क्षेत्र के धाधंब गांव में आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।
ये दर्दनाक हादसा रविवार (22 जून) सुबह तब हुआ जब 46 साल के विजय कुमार अपने दो दोस्तों के साथ खेतों में काम कर रहे थे। पिछले 4 दिनों से कांगड़ा समेत हिमाचल के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। विजय लगातार हो रही इसी बारिश और गरज-चमक के बीच सुबह अपने खेत में काम करने गए थे। जब वो अपने दोस्तों के साथ खेत में काम कर रहे थे…तभी अचानक तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली उनके बेहद पास आकर गिरी। बिजली का असर इतना तेज था कि विजय वहीं बेहोश होकर गिर पड़े। उनके दोस्त…जो खेत में थोड़ी दूरी पर काम कर रहे थे…दौड़कर पास पहुंचे और उन्हें तुरंत शाहपुर के सरकारी अस्पताल लेकर भागे। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विजय कुमार को मृत घोषित कर दिया।
पेशे से किसान विजय कुमार की मौत की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम अस्पताल पहुंची और विजय के शव को अपने कब्जे में लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को ज़िला अस्पताल भेजा गया और फिर सोमवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। विजय कुमार के अचानक निधन से पूरे गांव में गहरा शोक पसरा हुआ है। परिवार और ग्रामीण इस हादसे से स्तब्ध हैं और माहौल बेहद गमगीन है।

शाहपुर थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 194 के तहत जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है…ताकि घटना के पूरे कारणों का पता लगाया जा सके।
कांगड़ा जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मौसम में…विशेषकर गरज-चमक और बिजली के दौरान, खुले में काम करने या यात्रा करने से बचें। खेतों में काम करते समय या सड़कों पर सफर के दौरान सुरक्षा के सभी उपाय अपनाएं।
हिमाचल प्रदेश से जुड़ी सभी जरूरी खबरें जानने के लिए आप जुड़े रहें आपके अपने न्यूज पोर्टल https://www.khabrilal.digital/से
ये खबर भी जरूर पढ़ें- हिमाचल के नाम पर कौन पोत रहा है कालिख?
Himachal Tourist News: हिमाचल में ये क्या हो रहा है? दौड़ती कारों में कहीं Kissing…कहीं छलकते जाम

 
         
         
         
         
         
        