Kangana Ranaut Controversy: कंगना की एक रील से तिलमिला गए पाकिस्तानी

Kangana Ranaut Controversy

BJP सांसद Kangana Ranaut का नया बवाल! .. इंस्टाग्राम पर ‘देशद्रोही’ वाला सवाल

अभिनेत्री से बीजेपी सांसद बनीं कंगना रनौत का विवादों से वैसा ही गहरा नाता है.. जैसा कंगना का एक्टिंग से गहरा नाता है। कंगना एक्टिंग और नई फिल्म करती हैं तो चर्चाओं में रहती हैं। एक्टिंग के अलावा बाहर जो करती हैं वो भी सुर्खियां बनता है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की। इस रील में कंगना ने पाकिस्तानी गाना लगाया। कंगना के इंस्टाग्राम पर ये रील पोस्ट होते ही वो वायरल हो गई।

Kangana Ranaut की इस इंस्टाग्राम रील से सबसे ज्यादा मिर्ची पाकिस्तानियों को लगी। पाकिस्तान के यूजर्स ने उस रील को लेकर कंगना को ट्रोल करना शुरू कर दिया। पाकिस्तानी यूजर्स कंगना के खिलाफ धुआंधार कमेंट करने लगे। पूछने लगे कि जब पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो फिर हमारा सॉन्ग क्यों लगाया?

Kangana Ranaut Controversy
Kangana Ranaut Controversy

रील में नाचीं कंगना..गाने पर उखड़े पाकिस्तानी

Kangana Ranaut ने अपने इंस्टाग्राम पर जो रील शेयर की है। उसमें वो जयपुर में एक मोर के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। इस रील में कंगना ने बैकग्राउंड में एक पाकिस्तानी सॉन्ग को लगाया है। इसी Pakistani Song सॉन्ग पर ये नया बखेड़ा Pakistan के Users ने खड़ा किया है और कंगना एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। रील में कंगना ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी है। आंखों पर गॉगल्स हैं…वो एक मोर की तरह नाचती दिख रही हैं। पेड़ से कच्चे आम भी तोड़ती दिख रही हैं। अपनी इस रील में Kangana Ranaut ने कुछ और भी फोटो भी शामिल किए हैं।

कमेंट्स की बाढ़….लेकिन कंगना रनौत चुप!

कंगना ने 35 सेकेंड की ये Instagram Reel 4 दिन पहले पोस्ट की और पोस्ट करते ही ये रील वायरल होने लगी। पाकिस्तानी यूजर्स के कमेंट्स की इस रील पर जैसे बाढ़ आ गई है। पाकिस्तानी यूजर्स Kangana Ranaut से पूछ रहे हैं कि जब कंगना को पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो उन्होंने अपनी रील में पाकिस्तानी सॉन्ग क्यों लगाया?  Pakistan के Users के अलावा और भी कई तरह के लोगों ने इस Instagram Reel पर कमेंट्स किए हैं।

किसी ने लिखा है कि देश एक तरफ जब युद्ध जैसे हालात से जूझ रहा था तो ऐसे वक्त में Kangana Ranaut को मोर के साथ डांस के इस को वीडियो शूट करने और उसे इस तरह प्रचारित करने का क्या जरूरत थी? ज्यादातर लोगों ने रील में पाकिस्तानी सॉन्ग को इस्तेमाल करने को लेकर नाराजगी जताई है। बहुत से लोगों ने लिखा है कि पाकिस्तानी गाने के साथ कंगना की ये रील भारत का मनोबल गिराने में जुटी है। हालांकि Kangana Ranaut ऐसे कमेंट्स पर चुप हैं और उन्होंने ऐसे किसी कमेंट्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं। 10 मई को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वो जयपुर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने जयपुर के रामबाग पैलेस की सैर की थी। वहीं उन्होंने ये रील बनाई और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

कंगना की रील में कौन सा पाकिस्तानी गाना?

कंगना ने जयपुर विजिट वाली अपनी Instagram Reel में ​​​​​​पाकिस्तानी सॉन्ग ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे…. (Dum naal dum bharangi Ranjheya ve) को बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर इस्तेमाल किया है। ये गाना काफी मशहूर हुआ है। जिसे पाकिस्तान की मशहूर म्यूजिशियन जोड़ी zain zohaib brothers ने आवाज दी है। जैन अली और जोहेब अली दो भाई हैं। दोनों पाकिस्तान के दिवंगत गायक उस्ताद नुसरत फतेह अली खान के समकक्ष हाजी रहमत अली के पोते हैं।

Kangana Ranaut Controversy
Actress and BJP MP Kangana Ranaut

विवाद से एक बार फिर सुपरहिट कंगना!

Kangana Ranaut की जिस Instagram Reel पर पाकिस्तानी यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और तीखे सवाल पूछ रहे हैं। कंगना का मजाक बना रहे हैं। उस रील को अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 20 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट दे चुके हैं। 50 हजार से ज्यादा लोगों ने इस रील को शेयर किया है। कंगना रनौत की ये रील इसलिए भी वायरल हो गई क्योंकि Kangana Ranaut अकसर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देती रही हैं।

………………………………………………………………………………………………

ये खबर भी जरूर पढ़ें- IND-PAK तनाव के बीच एक और बड़ा ऑपरेशन.. नीचे फोटो पर click करें

Manipur News: IND-PAK तनाव के बीच एक और पड़ोसी देश की सीमा पर बड़ा ऑपरेशन, 10 ढेर !