 
                  कंगना के नए बयान से हिमाचल की ठंडी वादियों में उबाल… कहा ‘PM मोदी के आशीर्वाद से मुझमें हर काम करने की क्षमता’. कांग्रेस पर भी साधा निशाना.
Mandi : मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut ने बुधवार, 17 सितंबर को एक बयान देकर Himachal Pradesh की राजनीति में हलचल मचा दी है… कंगना ने अगले विधानसभा चुनाव में हिमाचल की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जताई है. जब उनसे पूछा गया कि क्या BJP उन्हें मुख्यमंत्री चेहरा बना सकती है तो Kangana ने तपाक से कहा…
“मुझे जिस काम में लगाया जाएगा और जो भी काम मुझे दिया जाएगा, मैं वो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से पूरा करने की कैपेबिलिटी रखती हूं”…
मैं जो ठान लेती हूं…

Kangana ने आगे कहा कि उनके घरवाले जानते हैं कि वह जो ठान लेती हैं वह करके दिखाती हैं. इस बयान को राजनीतिक गलियारों में CM Post के लिए स्पष्ट दावा माना जा रहा है… इससे भाजपा खेमे में भी खलबली मच गई है क्योंकि पहले भी लोकसभा चुनाव में उनकी Entry ने सबको चौंका दिया था… इससे पहले Kangana एक पॉडकास्ट में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह की बात कह चुकी हैं.
यज्ञ में शामिल हुईं कंगना
दरअसल बुधवार को मंडी सांसद Kangana Ranaut अपने हल्के के सेरी मंच में यज्ञ दिवस पर विश्व शांति और प्राकृतिक आपदाओं को रोकने के लिए आयोजित यज्ञ में शामिल होने पहुंचीं थीं… इसमें Kangana के अलावा विपक्ष के नेता और पूर्व सीएम Jairam Thakur भी मौजूद थे. यज्ञ में शामिल होने से पहले Kangana ने माता सिद्धकाली के दर्शन किए जहां उन्हें माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
यज्ञ का मकसद प्रदेश में शांति

यज्ञ के लिए पहुंचीं Kangana Ranaut ने कहा कि इस यज्ञ का मकसद प्रदेश में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करना है… यह यज्ञ PM Narendra Modi के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया था जिसकी अगुवाई जगतगुरु त्रिपुरा पीठाधीश्वर चक्रवर्ती यज्ञ सम्राट श्री श्री 1008 हरि ओम जी महाराज ने की. कार्यक्रम का आयोजन BJP ने किया था और इसमें आपदा प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई. हालांकि श्राद्ध के दौरान महायज्ञ आयोजित करने पर Himachal Pradesh में विवाद भी हुआ.
यज्ञ के बाद कंगना के बयान
भड़काऊ बयानों पर पलटवार – Kangana से सवाल किया गया कि आपदा के दौरान वह नजर नहीं आईं तो उन्होंने जवाब दिया कि वह दूसरी बार आई हैं… कंगना ने कहा, “हम दिन-रात मंडी के काम में लगे हैं. मैं गृह मंत्री Amit Shah और अन्य मंत्रियों से मिली थीं. इसके बाद PM Modi आए… ये फिल्मों से जुड़े काम नहीं हैं. Himachal के साथ-साथ Uttrakhand और Punjab में भी आपदा से नुकसान हुआ है. आज का यज्ञ विश्व शांति के लिए है… कुछ लोगों का काम ही भड़काऊ बातें करना है. जिनमें हीन भावना होती है वही ऐसी बातें करते हैं”.
केंद्र से 10 हजार करोड़ की मदद – मंडी सासंद Kangana ने दावा किया कि केंद्र सरकार ने आपदा से निपटने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं… उन्होंने कहा, “इस बार PM Modi ने अपनी विजिट के दौरान 1500 करोड़ दिए. इससे पहले 1800 करोड़, 2200 करोड़ और 2300 करोड़ की राशि हिमाचल को दी गई है”.
हर राज्य को मिलता है फंड – Kangana ने कहा, “हर राज्य का अपना फंड होता है… राज्य सरकार को केंद्र का आभार जताना चाहिए. छोटे से राज्य हिमाचल को पहले कभी इतना बजट नहीं मिला. कांग्रेस सरकार की सहूलियत के हिसाब से बजट नहीं आएगा”.
मंडी सांसद ने किया रक्तदान

अंत में जैसा कि PM Modi के जन्मदिन के अवसर पर तमाम राज्यों में सेवा पखवाड़ा और रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं ऐसे में मंडी सांसद Kangana Ranaut ने भी आज रक्तदान करके समाज को एक शुभ संदेश दिया और Blood Donation के लिए प्रेरित किया.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/qyOjZ