 
                  Kalan News: शाहजहांपुर के कलान में सुमित्रा संस हीरो एजेंसी का शुभारंभ
Kalan News Update
Kalan News: सोमवार को कलान क्षेत्र के बारकला में सुमित्रा संस हीरो एजेंसी का भव्य उद्घाटन किया गया। शोरूम का उद्घाटन विद्यावती गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया।
उद्घाटन समारोह में कौन-कौन ?
उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष हरिनारायण गुप्ता, मिर्जापुर ब्लाक प्रमुख प्रियांशु रघुवंशी, समाजसेवी विनोद गुप्ता उर्फ राजा भैया, रिंकू गुप्ता, कार्तिक गुप्ता समेत क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भी भारी भीड़ उमड़ी, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बन गया।
अब स्थानीय स्तर पर मिलेगी सुविधा
शोरूम के उद्घाटन के बाद हीरो एजेंसी के डायरेक्टर ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी के खुलने से क्षेत्र के लोगों को अब टू व्हीलर वाहन खरीदने के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। एजेंसी पर हीरो कंपनी की गाड़ियां और बेहतर सेवा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए ये शोरूम खोला गया है ताकि ग्राहकों को समय पर वाहन की डिलीवरी, सर्विस और अन्य सुविधाएं मिल सकें।
ग्रामीणों में खुशी
एजेंसी के शुभारंभ से स्थानीय लोगों में खुशी देखने को मिली। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें टू व्हीलर खरीदने और उसकी सर्विस के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। बारकला में ही बेहतर और भरोसेमंद सुविधा उपलब्ध होना क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी राहत है। सुमित्रा संस हीरो एजेंसी का शुभारंभ कलान और आसपास के क्षेत्रों के लिए नई सौगात साबित होगा। इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे बल्कि ग्रामीण उपभोक्ताओं को भी आधुनिक सेवाएं नजदीक ही प्राप्त होंगी।

 
         
         
        