Kalan News: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जश्न-ए-आज़ादी
Kalan News Update
Kalan News: स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष पर पूरे देश में आज़ादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाहजहांपुर के कलान क्षेत्र में हर शख्स देशभक्ति के रंग में सराबोर नज़र आया. सुबह से ही सड़कों पर तिरंगों की रंगत और देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दे रही थी. सैकड़ों युवा हाथों में तिरंगा थामे बाइक रैली के रूप में रासानगरिया से परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थल तक पहुंचे. ये तिरंगा यात्रा ग्राम प्रधान अमित सिंह चंदेल के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसने क्षेत्र में देशभक्ति का माहौल और प्रगाढ़ कर दिया.
देशभक्ति गीत और आज़ादी का जश्न
यात्रा की शुरुआत रासा नगरिया से हुई, जहां युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. बाइक पर तिरंगा लहराते हुए, जोश से भरे नारे लगाते और डीजे साउंड सिस्टम पर देशभक्ति गीतों के बीच, यात्रा आगे बढ़ती गई. जगह-जगह स्थानीय लोग यात्रा का स्वागत करते हुए नजर आए और तिरंगा लहराकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते रहे.

तिरंगा यात्रा में ग्राम प्रधान अमित सिंह चंदेल के साथ समाजसेवी विनोद गुप्ता उर्फ राजा भैया, आशीष सिंह, राजीव सिंह, मंगेश सिंह और मंगल सिंह सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए. यात्रा का समापन परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर हुआ, जहां सभी ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने नायक जदुनाथ सिंह के बलिदान को याद किया और उनके साहस और देशप्रेम से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया.
बलिदान और संघर्ष से मिली आज़ादी
ग्राम प्रधान अमित सिंह चंदेल ने इस मौके पर कहा कि हमें ये आजादी लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष से मिली है, इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो देश की प्रगति और एकता के लिए अपना योगदान दे. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे न केवल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर, बल्कि हर दिन देशभक्ति की भावना को जीवित रखें और राष्ट्रहित में हमेशा तैयार रहें.
पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंगा रहा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी में आजादी का उत्साह दिखाई दिया. यात्रा के दौरान हर कोई ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘जय हिंद’ के नारों से आसमान गूंजा रहा था.

आजादी की रक्षा सबकी जिम्मेदारी
स्वतंत्रता दिवस पर कलान की ये तिरंगा यात्रा न केवल युवाओं के जोश और एकता का प्रतीक बनी, बल्कि इसने युवा पीढ़ी को ये संदेश भी दिया कि आजादी की रक्षा और देश के विकास के लिए सभी को सतत प्रयास करना चाहिए. इस जोशपूर्ण आयोजन ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व को और भी यादगार बना दिया.

Nice content 👍 👍