 
                                                      
                                                Jyoti Singh VIP Join — निर्दलीय धमकी से VIP टिकट तक
“Jyoti Singh ने बिहार की सियासत में निर्दलीय चुनाव लड़ने की धमकी देकर पहले से ही हलचल मचा रखी थी। अब Jyoti Singh को VIP पार्टी में एंट्री मिलने से नया सियासी मोड़ आ गया है। मुकेश सहनी की पार्टी से टिकट की गारंटी के बाद भी पर्दा अभी सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। क्या Jyoti Singh को काराकाट या डेहरी में टिकट मिलेगा? जनता से लेकर महागठबंधन तक सबकी नजर अब Jyoti Singh के अगले कदम पर टिकी है।”
पवन सिंह के घर से VIP पार्टी तक!
Bihar News:भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की रील लाइफ से ज्यादा अब उनकी रियल लाइफ हिट है — वजह हैं उनकी पत्नी ज्योति सिंह, जो बिहार की सियासत में VIP मोड़ पर खड़ी दिख रही हैं। ज्योति सिंह का एलान था — “अगर पार्टी टिकट नहीं देगी तो मैं निर्दलीय लड़ूंगी!” मगर अब कहानी में ट्विस्ट आ गया है!
Jyoti Singh को मिला VIP पास
पटनवी गलियारों में खबर उड़ रही है कि ज्योति सिंह अब मुकेश सहनी की VIP पार्टी में अपनी एंट्री पक्की कर चुकी हैं। कहा जा रहा है — पटकथा तैयार, मंच तैयार, बस तारीख तय! 7 जुलाई को पटना में VIP पार्टी में बाकायदा मंच सजाया जाएगा — और ज्योति सिंह महागठबंधन की ताकत बनकर उभरेंगी।
Jyoti Singh की टिकट से पहले शर्त
वैसे VIP में VIP बनने से पहले शर्तें भी VIP ही थीं — ज्योति सिंह ने साफ कह दिया, “मुझे काराकाट लोकसभा की सीट चाहिए!”
काराकाट, डेहरी या नबीनगर — तीनों सीटों पर नजर! अब मुकेश सहनी के भरोसे पर कितनी सीटें फिक्स होती हैं — ये आने वाला वक्त बताएगा।
साल भर से लगा रखा है डेरा
लोकल नेताओं को शायद तब पता चला जब ज्योति सिंह ने डेहरी और काराकाट में जनसंपर्क का महीनों पुराना पेंडिंग बिल दिखा दिया। शादी-ब्याह, भोज-भात से लेकर हर पंचायत में फोटो खिंचाई — ताकि पब्लिक को लगे, “हां, नेता हमारी ही है!”
Jyoti Singh निर्दलीय नहीं, अब गठबंधन से चुनौती
ज्योति सिंह का Jyoti Singh VIP Join होना इतना आसान भी नहीं। जिस सीट पर वो नजर गड़ाए बैठी हैं, उस पर पहले से कई दावेदार लाइन में हैं। पर भरोसा है तो बस VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के वादे पर। अब टिकट मिलता है या पावर स्टार की बीवी फिर से नया दांव चलती हैं — बिहार की सियासत यही देख रही है!
परदे के पीछे की सियासत
ज्योति सिंह ने कहा था कि वो हर हाल में चुनाव लड़ेंगी — अब पार्टी मिल गई, मंच मिल गया — पर सीट मिलेगी या नहीं — ये VIP की अंदरूनी खिचड़ी पर टिका है। राजनीति में पटकथा रोज बदलती है — पर पर्दा कब उठेगा, वो अभी भी सस्पेंस है!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: उस्मान
📍 लोकेशन: पटना,बिहार
🗓️ तारीख: 5 जुलाई, 2025
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
अब ‘Special Revision’ पर लालू की नजर! RJD National Meet में कौन फंसा?
#JyotiSingh #VIPParty #BiharPolitics #MukeshSahni #BhojpuriNews #BiharElection #काराकाट

 
         
         
         
         
        