Jyoti Malhotra के वकील को मिली अधूरी चार्जशीट… बोले ‘पुलिस ने कुछ प्रावधानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया’… पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले में 1 अक्टूबर को अगली पेशी.
Hisar : Pakistan के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार मशहूर यूट्यूबर Jyoti Malhotra की मंगलवार को कोर्ट में 12वीं पेशी हुई… इस बार ज्योति को व्यक्तिगत रूप से Hisar Court में पेश किया गया. कोर्ट ने उनके Advocate Kumar Mukesh को अधूरी चार्जशीट की कॉपी सौंपी जिसपर वकील ने कहा कि अगली पेशी में चालान की पूरी जांच की जाएगी और वे Hisar Court के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं. वे चारों आदेशों की कॉपियां लेकर रिविजन याचिका दायर करेंगे.
वकील को मिली अधूरी चार्जशीट

Hisar Police ने यह तर्क देते हुए पूरी चार्जशीट देने का विरोध किया, कि मामला देश की सुरक्षा के लिए संवेदनशील है और पंचकूला CFL का डेटा गोपनीय है… हिसार पुलिस का कहना था कि Hisar Court की Pakistani Agents के साथ चैट सार्वजनिक नहीं की जा सकती. Advocate Kumar Mukesh ने कोर्ट में दावा किया कि पुलिस की याचिकाएं अवैध हैं और कुछ प्रावधानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. वहीं कोर्ट ने Police की मांग को आंशिक रूप से मानते हुए अधूरी चार्जशीट देने का आदेश दिया.
1 अक्टूबर को अगली पेशी

Jyoti Malhotra की पिछली पेशी 10 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी क्योंकि जज छुट्टी पर थे… 25 अगस्त को चार्जशीट सौंपने की प्रक्रिया में Hisar Police ने कोर्ट में तीन याचिकाएं दी थीं जिसमें चार्जशीट के कुछ हिस्सों को वकील को न देने की मांग की गई थी. 30 सितंबर को Jyoti Malhotra की डिफॉल्ट जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. मंगलवार की पेशी में Hisar Court ने ज्योति को आधे घंटे तक रोका. अब अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
पाक-चीन यात्रा से हुआ शक

ट्रैवल व्लॉगर Jyoti Malhotra 2024 में अपनी लगातार विदेश यात्राओं के कारण सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई थी… ज्योति के यूट्यूब वीडियो के अनुसार उसने 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान की यात्रा की और 15 मई तक वहां रही. पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद, 10 जून को वो चीन चली गई और 9 जुलाई तक वहां रही. इसके बाद 10 जुलाई को ज्योति नेपाल के काठमांडू पहुंचीं. इससे पहले, करतारपुर कॉरिडोर के जरिए Pakistan Visit के दौरान ज्योति ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम Nawaz Sharif की बेटी Maryam Nawaz से मुलाकात की और उनका इंटरव्यू भी किया.
