
Youtuber Jyoti Malhotra asked official to get her married in Pakistan: Report
Jyoti Malhotra Khulasa: यूट्यूबर ज्योति का ‘पाकिस्तानी इश्किया’… कौन है ज्योति का Lover?
Jyoti Malhotra Khulasa ..’Get Me Married In Pakistan’: पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए नए खुलासे हो रहे हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में ये खुलासे देशवासियों को चौंका रहे हैं। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़ा नया और बड़ा खुलासा अब ये हुआ है कि वो पाकिस्तान में शादी करने का सपना देख रही थी। Jyoti Malhotra की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी से एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है…इस WhatsApp Chat में ISI एजेंट हसन अली ज्योति को दुआ दे रहा है… तो इसके जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने को कह रही है।

अली हसन से कही ज्योति ने दिल की बात
Jyoti Malhotra Khulasa: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के साथ हुई वॉट्सऐप चैट में अली हसन … ज्योति से कहता है- “मेरे दिल से दुआ निकलती है..कि हमेशा कि आप खुश रहें। आप यूं ही हमेशा हंसते-खेलते रहें। आपके जीवन में कभी कोई गम ना आए।”
इसके बाद ज्योति पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन एक स्माइल वाला इमोजी भेजती है और उससे कहती है- “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।” … इस WhatsApp Chat से ये साफ होता है कि ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के साथ इमोशनल कनेक्शन भी बन गया था। सूत्रों के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में बनी हुई थी और उनके बीच खुलकर काफी बातें होती थीं।

ज्योति के 4 बैंक खातों का भी खुलासा
Jyoti Malhotra Khulasa: पुलिस सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि जांच के दौरान पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के 4 बैंक खातों के बारे में जानकारी मिली है। इनसे से एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है। जांच एजेंसी NIA अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट्स खंगाल रही है। ये पता लगा रही है कि ज्योति के बैंक अकाउंट में पैसा कहां-कहां से ..कितना और कब कब आ रहा था।

पठानकोट क्या करने गई थी ज्योति?
Jyoti Malhotra Khulasa: ये खुलासा भी हो चुका है कि यूट्यूबर Jyoti Malhotra करीब साल भर पहले पंजाब के पठानकोट गई थी। ज्योति ने वहां कोई वीडियो तो रिलीज नहीं किया था… लेकिन फेसबुक पर फोटो और एक छोटी सी वीडियो क्लिप जरूर शेयर की थी.. इसी से उसके पठानकोट जाने का खुलासा हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम ज्योति को 20 मई को जांच के लिए पठानकोट लेकर गई। NIA ने ज्योति की पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। शक है कि ज्योति आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से पठानकोट गई थी। याद दिला दें कि भारतीय सेना के Operation Sindoor के बाद पाकिस्तान आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पठानकोट एयरबेस पर 2016 में भी हमला हो चुका है।

17 मई को शिकंजे में आई ‘जासूस’ ज्योति
Jyoti Malhotra Khulasa: पुलिस ने हरियाणा के हिसार से Jyoti Malhotra को 17 मई को गिरफ्तार कर लिया था। ज्योति मल्होत्रा हिसार की रहने वाली है। ज्योति यूट्यूब ब्लॉगर है…वो यूट्यूब पर ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से ट्रैवल व्लॉग और ट्रैवल से जुड़ा कॉन्टेंट बनाती थी…और आरोप है कि यही करते करते वो पाकिस्तान के करीब हो गई। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश किए जाने के बाद ज्योति को पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया था।
…………………………………………………………………………
ये खबर भी जरूर पढ़ें- ज्योति को ‘जासूसी’ ने बना दिया करोड़पति! .. नीचे फोटो पर click करें
Jyoti Malhotra News : ज्योति मल्होत्रा ने कैसे की छप्पर फाड़ कमाई ? जानिए हर एक राज !