Jyoti Malhotra Case Update. ‘पाकिस्तान प्रेम’ में पकड़ी गई यूट्यूबर की पेशी आज. पहली बेल याचिका खारिज, आज सेशन कोर्ट में अर्जी. 16 मई को हुई थी गिरफ्तारी
Hisar : Pakistan के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की You tuber Jyoti Malhotra की आज Hisar Court में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी होगी. 33 साल की ज्योति को हिसार पुलिस ने 16 मई 2025 को न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन, हिसार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद वह 9 दिन तक पुलिस रिमांड पर रही, जिसके बाद 26 मई 2025 को कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 9 जून 2025 को कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई और अगली सुनवाई 23 जून के लिए निर्धारित की थी.
जमानत के लिए बेकरार You tuber

Jyoti Malhotra के वकील कुमार मुकेश ने 10 जून 2025 को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सुनिल कुमार की अदालत में जमानत याचिका दायर की थी, जिसे 11 जून 2025 को खारिज कर दिया गया था. वकील ने अब सेशन कोर्ट में नई जमानत याचिका दायर करने की योजना बनाई है. मुकेश ने दावा किया कि ज्योति के खिलाफ लगाई गई धाराएं, विशेष रूप से भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (पूर्व में IPC की धारा 124A, राजद्रोह), गलत हैं. क्योंकि ये धारा Supreme Court द्वारा स्थगित है. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस ने ज्योति के खिलाफ कोई ठोस सबूत पेश नहीं किए, जो उनकी जासूसी में संलिप्तता साबित कर सकें.
पुलिस का दावा और जांच
Hisar Police ने ज्योति पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में थी और संवेदनशील जानकारी साझा कर रही थी. पुलिस के अनुसार ज्योति नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी. जिसे 13 मई 2025 को भारत ने जासूसी के आरोप में निष्कासित कर दिया था. पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप से 12 टेराबाइट डेटा बरामद किया, जिसमें चार पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के साथ चैट, संदिग्ध मनी ट्रेल और पाकिस्तान यात्रा के दौरान विशेष सुविधाएं प्राप्त करने के सबूत शामिल हैं. हालांकि पुलिस ने ये भी कहा कि ज्योति के पास सैन्य या रक्षा से संबंधित कोई गोपनीय जानकारी नहीं मिली है.
चार्जशीट पर फंसा पेच?
कुमार मुकेश ने तर्क दिया कि अगर BNS की धारा 152 को FIR से हटाया जाता है, तो पुलिस को 60 दिनों में चार्जशीट दाखिल करनी होगी. नहीं तो 90 दिनों का समय मिल सकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस की चार्जशीट से ही साफ होगा कि ज्योति के खिलाफ कार्रवाई के आधार क्या हैं? मुकेश ने ये भी दावा किया कि ज्योति की एक Pakistani You tuber के साथ पॉडकास्ट में केवल भाईचारे की बात हुई थी, न कि जासूसी से संबंधित कोई चर्चा.
आज की पेशी का महत्व

आज की सुनवाई में ज्योति की न्यायिक हिरासत की स्थिति पर फैसला हो सकता है साथ ही अगली सुनवाई की दिशा तय होगी. पुलिस ने पहले दावा किया था कि ज्योति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की ओर से “एसेट” के रूप में विकसित किया जा रहा था. वो एक और यूट्यूब इन्फ्लुएंसर्स के संपर्क में थी, जो पाकिस्तानी एजेंटों से जुड़े हो सकते हैं. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), खुफिया ब्यूरो (IB) और सैन्य खुफिया एजेंसियों ने भी ज्योति से पूछताछ की थी.
सोशल मीडिया पर ज्योति को लेकर चर्चा
Social Media पर You tuber Jyoti Malhotra को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है. कुछ यूजर्स का मानना है कि पुलिस के पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. जबकि कुछ ने मामले की गंभीरता पर जोर दिया है. एक पोस्ट में दावा किया गया कि पुलिस चार्जशीट में ज्योति के खिलाफ सबूतों का खुलासा करेगी. अब देखने वाली बात यो होगी कि आज की पेशी में हिसार पुलिस का पलड़ा भारी होता है या ज्योति क वकील उसकी जमानत करवाने में कामयाब हो जाते हैं.
