YouTuber Jyoti Malhotra की बढ़ी मुश्किलें… हिसार पुलिस की 2500 पन्नों की चार्जशीट पेश. मोबाइल में तीन ISI एजेंटों से बातचीत के सबूत मिले. अब जमानत मिलना मुश्किल!
Hisar : हरियाणा के हिसार की Famous YouTuber Jyoti Malhotra केस में बड़ा अपडेट सामने आया है… बताया जा रहा है कि Jyoti Malhotra के खिलाफ SIT ने 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है जिसमें Pakistan के लिए जासूसी और ISI एजेंटों से चैट के सबूत शामिल हैं.
चार्जशीट में जासूसी के सबूत

दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में जेल में बंद हरियाणा के हिसार की YouTuber Jyoti Malhotra के खिलाफ विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार, 14 अगस्त को Hisar Court में 2500 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है… हिसार पुलिस का दावा है कि तीन महीने की गहन जांच और सबूतों के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. चार्जशीट में Jyoti पर लगे सभी आरोपों की पुष्टि की गई है जिसमें दावा किया गया है कि वह लंबे समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी कर रही थी.
पुलिस के दावे और सबूत

पुलिस के अनुसार Jyoti Malhotra लगातार ISI एजेंटों के संपर्क में थी और उनके सवालों के जवाब देती थी. वह भारत विरोधी जानकारी पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा कर रही थी. Jyoti के मोबाइल की जांच में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश, ISI एजेंट शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ उसकी लंबी बातचीत के सबूत मिले हैं. पुलिस का कहना है कि ज्योति शुरू में Normal Travel Blogger की तरह वीडियो बनाती थी, लेकिन 2024 में पाकिस्तान यात्रा के बाद वह ISI एजेंटों के संपर्क में आई.
चैट को बनाया चार्जशीट का हिस्सा

देश की एक बड़े और जाने माने अखबार ने पहले ही ज्योति की पाकिस्तानी एजेंटों के साथ चैट का खुलासा किया था जिसमें एक चैट में ISI एजेंट हसन अली ने Jyoti Malhotra से अटारी बॉर्डर पर अंडरकवर व्यक्तियों के बारे में पूछा था… इस चैट को भी हिसार पुलिस ने चार्जशीट में सबूत के रूप में शामिल किया है.
पहलगाम हमले की जांच
SIT अभी 22 अप्रैल 2025 के Pahalgam Attack में भी ज्योति की भूमिका की जांच कर रही है. Jyoti Malhotra ने हमले से पहले पाकिस्तान की यात्रा की थी और पहलगाम में वीडियो भी शूट किए थे. पुलिस इस बात की तहकीकात कर रही है कि Jyoti ने इस हमले में किस हद तक सहायता प्रदान की. इस जांच को फिलहाल पेंडिंग रखा गया है…
गिरफ्तारी से अब तक क्या हुआ?

Jyoti Malhotra को 16 मई 2025 को हिसार पुलिस ने जासूसी के शक में गिरफ्तार किया था. उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4, और 5 के तहत आरोप लगाए गए हैं… 4 अगस्त को उसकी छठी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी जिसमें न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई थी. ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त 2025 को है जिसमें उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
ज्योति के वकील का बयान
Jyoti Malhotra के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि चार्जशीट गुरुवार को कोर्ट में जमा की गई और सोमवार को ज्योति को सौंपी जा सकती है… अगर चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली तो वे नकल के लिए आवेदन करेंगे जिसमें 4-5 दिन लग सकते हैं. वकील ने यह भी बताया कि Jyoti के पिता की ओर से राष्ट्रपति को पत्र लिखने की कोशिश की गई थी लेकिन जेल नियमों के कारण यह ज्योति के नाम से लिखा जाना था. कोर्ट ने इसकी अनुमति दी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ.
पाकिस्तान और चीन यात्रा से शक

Jyoti Malhotra 2024 में दो महीने के अंदर पाकिस्तान और चीन की यात्रा पर गई थी जिसके बाद वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई… 17 अप्रैल से 15 मई 2024 तक वह पाकिस्तान में थी और फिर 10 जून से 9 जुलाई तक चीन में रही. इसके बाद Jyoti Malhotra 10 जुलाई को नेपाल पहुंची. पाकिस्तान में वह करतारपुर कॉरिडोर के जरिए गई और पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री Maryam Nawaz Sharif से भी मिली थी.
