Youtuber Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा का पूरा सच जानिए !

Jyoti Malhotra पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप, मिल गए अहम सबूत !

Jyoti Malhotra arrested : ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

Jyoti Malhotra Arrested: भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे वक्त में देश में छिपकर रह रहे ऐसे लोगों को दबोचा जा रहा है, जो खाते तो भारत का है मगर बजाते पाकिस्तान का है. मतलब ऐसे आस्तीन के सांपों का फन कुचला जा रहा है जो भारत में रहकर, पाकिस्तान के इशारे पर भारत से गोपनीय, संवेदनशील जानकारी जुटाकर लगातार पाकिस्तान को भेज रहे थे. इसी कड़ी में सुरक्षा एजेंसियों ने देश से गद्दारी के आरोप में ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में पेशी के बाद ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान प्रेम

सोशल मीडिया साइट्स पर ज्योति मल्होत्रा एक जाना पहचाना नाम है. ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर के तौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव थी. वो ट्रैवल विद जो नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाती थी. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजती थी. साथ ही साथ ज्योति मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भारत विरोधी एजेंडा चलाकर पाकिस्तान का राग अलापती थी.

jyoti malhotra : ज्योति मल्होत्रा गई थी पाकिस्तान

कैसे जासूसी करती थी ज्योति मल्होत्रा ?

ज्योति मल्होत्रा भारत में एक पाकिस्तानी हैंडलर के लिए काम करती थी. आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा जिस हैंडलर के लिए काम कर रही थी वो भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत था. जिसका नाम एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश है. दानिश को पहले ही भारत सरकार ने 13 मई 2025 को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था. और देश छोड़ने के आदेश दे दिए गए थे. अबतक की जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा संवेदनशील जानकारी दानिश के जरिए पाकिस्तान भेजती थी. ज्योति के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से भी जुड़ते दिख रहे हैं. ज्योति मल्होत्रा एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स जैसे स्नैपचेट, व्हाट्सएप, टेलीग्राम से सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रही थी.

Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप

पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा

जांच में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा ने साल 2023 में पाकिस्तान की यात्रा की थी. ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान का वीजा कमीशन के जरिए ही मिला था. इस दौरान ही ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, बाद में ये मुलाकात गहरे संबंधों में बदल गई. दानिश ने ही ज्योति की जान पहचान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अन्य एजेंट्स और पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से कराई थी, जिनसे जुड़ी कई अहम जानकारी ज्योति के फोन से भी मिली है. ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के साथ इंडोनेशिया के बाली भी घूमने गई थी. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों ने ही ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तान यात्रा के दौरान रहने खाने जैसे जरुरी इंतजाम करवाए थे.

अबतक कितने गद्दार गिरफ्तार ?

पाकिस्तान के इशारे पर भारत में जासूसी गतिविधियों में शामिल होने का ये मामल सिर्फ ज्योति मल्होत्रा पर जाकर खत्म नहीं हो जाता है. जांच में सामने आया है कि हरियाणा और पंजाब के कई लोग पाकिस्तान के लिए काम कर रहे थे, इन सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी. अबतक ज्योति मल्होत्रा से जुड़े केस में कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. ज्योति के अलावा एक और महिला गजाला को भी पकड़ा गया है, जो दानिश को वित्तीय लेन-देन में मदद करती थी. साथ ही साथ अरमान, देंवदर सिंह ढिल्लो, यामीन मोहम्मद को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. ये सभी अपनी-अपनी तय जिम्मेदारी के अनुसार दानिश से जुड़े हुए थे. कोई संवेदनशील इलाकों की वीडियो बनाकर भेज रहा था तो कई सिम कार्ड जैसी चीजें मुहैया कर रहा था. तो कोई हवाला के जरिए दानिश की मदद कर रहा था.

jyoti malhotra arrested in haryana, ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

हरियाणा-पंजाब में ताबड़तोड़ एक्शन

पाकिस्तान के जासूसी नेटवर्क के तार हरियाणा के साथ-साथ पंजाब से भी जुड़ते दिखे हैं. दरअसल इस मामले में ज्योति समेत जिन 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है वो सभी भारतीय नागरिक हैं. और उनका कनेक्शन हरियाणा के नूंह, हिसार, कैथल से निकला है, जबकि पंजाब के मलेरकोटला से भी इस जासूसी नेटवर्क का संबंध सामने आया है. जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति मल्होत्रा ही पहली महिला नहीं है जिसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने अपने जाल में फंसाया था, बल्कि गजाला भी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के जाल में फंसी है. ज्योति के नेटवर्क में शामिल जिस दूसरी महिला गजाला को गिरफ्तार किया गया है वो पंजाब के मलेरकोटला की रहने वाली है. जांच में पता चला है कि गजाला का भी सीधा कनेक्शन दानिश के साथ था. दानिश ने गजाला के जरिए कई लोगों को रुपए ट्रांसफर करवाए थे.