Phalodi Road Accident: फलोदी सड़क हादसे से मचा कोहराम
Phalodi Road Accident News
Phalodi Road Accident : राजस्थान के फलोदी ज़िले(फलोदी पहले जोधपुर का हिस्सा हुआ करता था, 2023 में नया ज़िला बना है) के मतोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के रहने वाले थे और बीकानेर के कोलायत मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।घटना हनुमान सागर चौराहे के पास हुई, जहां टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कई शव वाहन की सीटों और लोहे में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस, SDRF और स्थानीय लोगों ने मिलकर कड़ी मशक्कत की।
Phalodi Road Accident पर पुलिस का पक्ष
फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कांवरिया ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सभी लोग जोधपुर के सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे। ये सभी श्रद्धालु कोलायत मंदिर में दर्शन करने के बाद जोधपुर लौट रहे थे, तभी रास्ते में ये दुखद घटना घटित हुई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
फलोदी के पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि हादसे में 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 3 घायलों को ओसियां अस्पताल भेजा गया। बाद में घायलों को बेहतर इलाज के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर रेफर किया गया।
डीएसपी अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह दब गया। फलोदी थाना अधिकारी अमानाराम ने पुष्टि की कि सभी मृतक और घायल सूरसागर क्षेत्र के निवासी थे और पूरा परिवार कोलायत दर्शन से लौट रहा था।
Phalodi Road Accident: प्रशासन और राहत कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर भी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार, तेज गति, रात का समय और कम दृश्यता हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ‘X’ पर लिखा है कि “फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

अशोक गहलोत ने संवेदना प्रकट की
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ‘X’ पर पोस्ट करते हुए संवेदना प्रकट की:
“मुझे पटना में समाचार मिला कि फलोदी के मतोड़ा में सड़क हादसे में 15 लोगों की मृत्यु हुई है। यह बेहद दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार में थी
स्थानीय लोगों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर तेज रफ्तार में थी और सड़क किनारे खड़ा ट्रक बिना किसी चेतावनी लाइट के खड़ा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर की तेज रफ्तार और खड़े ट्रक की दृश्यता यानी visibility न होने से ये दर्दनाक हादसा हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

https://shorturl.fm/ZMd7o
https://shorturl.fm/UZuLo