Job Opportunity in UAE… 100 हेवी ड्राइवरों के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका
Chandigarh : Haryana के बेरोजगार युवाओं के लिए विदेश में कार नौकरी करने का सुनहरा अवसर सामने आया है… ये मौका हरियाणा की Nayab Singh Saini की ओर से प्रदेश के बेरोज़गार युवकों को दिया जा रहा है. आपको बता दें HKRNL यानि हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड ने UAE में 100 हेवी ड्राइवर के लिए आवेदन मांगे हैं. UAE में नौकरी के इस अवसर के लिए 22 और 23 मई को पंजाब के जालंधर में इंटरव्यू किए जाएंगे. खबरों के मुताबिक ये इंटरव्यू Online और Ofline दोनों मोड में होंगे. इसके लिए मेडिकल परीक्षण भी ज़रूरी होगा. और आपको इसके लिए Gulf Approved Medical Centres Association द्वारा approved center से medical certificate लेना ज़रूरी होगा. जिन भी युवाओं का UAE में नौकरी के लिए सिलेक्शन होता है उसे करीब 45000 रुपए महीना सैलरी दी जाएगी. इन नौकरी के लिए आप इस तरह आवेदन कर सकते हैं…
Job Opportunity in UAE… जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन?


हरियाणा से पहले UP भी दे चुका है विदेशों में नौकरी का मौका
आपको बता दें इससे पहले UP की योगी सरकार की ओर से भी लगातार प्रदेश के नौजवानों को विदेशों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को Israel, Japan और Germany जैसे देशों में नौकरी के लिए आवेदन करने में मदद कर रही है. इन देशों में मार्च महीने में ही अलग-अलग पर भर्तियां निंकली थीं जिनमें नर्स, केयरटेकर जैसी कई नौकरियां शामिल थीं.
More Stories
क्यों Indira Gandhi ने रोते हुए कहा था “अब आप ये मुल्क संभालिए”? Lal Bahadur Shastri, PM Series-2.
Sports Breaking: मुंबई Vs पंजाब IPL मैच धर्मशाला नहीं..अब अहमदाबाद में होगा, भारत-पाक तनाव के बीच फैसला
India-Pakistan:बड़ा खुलासा, भारत के 15 शहरों पर पाकिस्तान का हमला !