Job Fraud in Sambhal
Sambhal SOG ने पकड़ा ‘Job Fraud in Sambhal’ का मास्टरमाइंड
संभल में नौकरी का सपना देखना अब रिस्की हो गया है, क्योंकि यहां जॉब फ्रॉड ( ‘Job Fraud in Sambhal’) का मामला सामने आया है। SOG क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को दबोचा है, जिसने रेलवे और आसाम पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के अरमान और रुपए – दोनों लूट लिए। जुलाई माह में इस गिरोह ने एक युवक को निशाना बनाया और ₹5,65,000 की मोटी रकम हजम कर गए।
नकली नियुक्ति पत्र – ‘Job Fraud in Sambhal’ की असली चाल
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और उसके गिरोह ने पीड़ित को न सिर्फ फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, बल्कि उसे नौकरी जॉइन कराने भी भेज दिया। सोचिए, कितना सटीक ड्रामा – पीड़ित को लगा कि अब ट्रेनिंग शुरू होगी, लेकिन वहां पहुंचते ही उसके सपने ऐसे टूटे जैसे रेलवे की पुरानी पटरियां। यही है ‘Job Fraud in Sambhal’ का सबसे खतरनाक पहलू – झूठ को सच जैसा दिखाना।
Sambhal SOG की सूंघ – ‘Job Fraud in Sambhal’ का खेल खत्म

क्राइम ब्रांच की SOG टीम ने महीनों की जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया। गिरोह बाकी सदस्यों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी कर रहा था। खास बात यह है कि ठगी का तरीका इतना प्रोफेशनल था कि नकली लेटरहेड, स्टांप और सिग्नेचर तक असली जैसे थे। अगर SOG टीम वक्त पर न पकड़ती, तो न जाने कितने और लोग इस फ्रॉड ( ‘Job Fraud in Sambhal’) के जाल में फंस जाते।
पांच लाख साठ हजार – सपनों की कीमत
पीड़ित युवक ने बताया कि उसने अपनी जिंदगी की जमा-पूंजी और रिश्तेदारों से उधार लेकर यह रकम दी थी। सपना था सरकारी नौकरी का – लेकिन मिला सिर्फ धोखा और कर्ज। यह मामला उन सभी को चेतावनी है, जो बिना जांच-पड़ताल के नौकरी के लालच में किसी को पैसा थमा देते हैं। इस मामले (‘Job Fraud in Sambhal’) ने साबित कर दिया कि यहां भरोसा भी बेचने का धंधा चल रहा है।
Sambhal में ‘Job Fraud in Sambhal’ के खिलाफ जंग
SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि ऐसे मामलों में सख्ती बरती जाएगी। SOG टीम की तेज़ कार्रवाई ने यह संदेश साफ कर दिया है – Sambhal में अब ठगी का धंधा आसान नहीं। बाकी फरार आरोपी भी जल्द पकड़ में होंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी नौकरी के ऑफर की जांच बिना आधिकारिक स्रोत के न करें।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#JobFraudInSambhal #SambhalSOG #CrimeNews #RailwayJobScam #AssamPoliceFraud #FakeAppointmentLetter #SambhalCrime #KhabrilalDigital #JobScamNews #FraudArrest
