JJP Parliamentary Board Announcement. जजपा संसदीय बोर्ड का ऐलान. डॉ. अजय चौटाला होंगे चेयरमैन. दुष्यंत चौटाला भी शामिल. 5 राज्यों में पार्टी का विस्तार.
Chandigarh : जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अपने संगठन के पुनर्गठन के तहत संसदीय बोर्ड का गठन कर दिया है. पार्टी ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही हरियाणा JJP प्रदेश कार्यकारिणी में पांच वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है. ये कदम पार्टी की रणनीति को मजबूत करने और क्षेत्रीय स्तर पर संगठन को विस्तार देने के लिए उठाया गया है.
JJP संसदीय बोर्ड का नेतृत्व

जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला को संसदीय बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बोर्ड में पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, पूर्व विधायक गंगाराम, शीला भ्याना, राज सिंह दहिया, राजेश सुता, कृष्ण प्रजापत गंगवा और सभी नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे.
पांच राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा
- दिल्ली – दिनेश डागर
- राजस्थान – पृथ्वीराज मील
- उत्तर प्रदेश – चौधरी महेंद्र सिंह
- गुजरात – बच्चन सिंह गुर्जर
- पंजाब – संदीप न्यौल
हरियाणा JJP प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्तियां
हरियाणा में JJP ने अपनी प्रदेश कार्यकारिणी को और मजबूत किया है… नई नियुक्तियों में शामिल हैं…
- वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष – ऋषिराज राणा और रणदीप कौल
- प्रदेश संगठन सचिव – राजेश भारद्वाज
- प्रदेश कोषाध्यक्ष – अंजनी लडा
- प्रदेश प्रचार सचिव – वीरेंद्र चौधरी
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन

JJP ने एक दिन पहले पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) का भी गठन किया था जिसका नेतृत्व भी Dr. Ajay Chautala कर रहे हैं. इस कमेटी में डॉ. केसी बांगड़, Dushyant Chautala, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा, नैना सिंह, रमेश खटक, मोहसीन चौधरी, रीटा सिंह, राव सुनील चौधरी और सभी प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं. इसके अलावा पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 18 नए सदस्यों को नियुक्त किया है.
जननायक जनता पार्टी का लक्ष्य
इन नियुक्तियों और संगठनात्मक बदलावों के जरिए JJP का उद्देश्य हरियाणा और अन्य राज्यों में अपनी पैठ को मजबूत करना है… साथ ही पार्टी का फोकस क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने और कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने पर है.
