जींद के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या… मामूली विवाद में अमेरिकी ने गोलियों से भूना. एक बार फिर Dunki Route ने छीना परिवार का इकलौता सहारा
Jind : करीब 10 दिन पहले हमने आपको Haryana के Karnal के एक युवक के बारे में बताया था जो डंकी रूट से America गया था और कुछ वक्त बाद एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. अभी तक उस बच्चे की लाश भी वापस अपने वतन नहीं लौट पाई है. आज फिर वैसी ही एक दर्दनाक खबर सामने आई है. हरियाणा का एक और युवक Dunki Route के जरिए कुछ वक्त पहले America गया था जहां मामूली से विवाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. और अब माता पिता बेटे की लाश वापस लाने के लिए दूतावासों के चक्कर लगा रहे हैं.
जींद के बेटे का अमेरिका में कत्ल

ताजा मामला जींद के बराह कलां गांव का है… गांव के 26 वर्षीय युवक Kapil की America के कैलिफोर्निया राज्य में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार रात (भारतीय समयानुसार) की है, जब Kapil ने स्टोर के पास सड़क पर पेशाब करने वाले एक अमेरिकी नागरिक को टोका. इससे गुस्साए अमेरिकी युवक ने पिस्टल निकाली और कपिल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. Kapil लहूलुहान होकर गिर पड़ा और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. यह घटना परिवार के लिए सदमा है, क्योंकि Kapil उनका इकलौते बेटा था और ढाई साल पहले 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमेरिका पहुंचा था.
हिंसक झड़प में बदली कहासुनी

Kapil कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में एक स्टोर में काम करता था… शनिवार को एक अमेरिकी मूल का व्यक्ति स्टोर के पास सड़क किनारे पेशाब करने लगा. Kapil ने उसे ऐसा करने से रोका, जिससे दोनों में कहासुनी हो गई. बात बढ़ने पर हमलावर ने पिस्टल निकाली और Kapil पर कई गोलियां दाग दीं. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी. हमलावर फरार है और American Police मामले की जांच कर रही है.
परिवार का इकलौता सहारा था कपिल
Kapil का जन्म 22 मई 1999 को हरियाणा के Jind में हुआ था… उसके पिता ईश्वर किसान हैं, और दो बहनें हैं. चाचा रमेश की पिल्लूखेड़ा में ट्रैक्टर एजेंसी है. चाचा ने ही Kapil को जींद में रखकर पढ़ाया-लिखाया. पढ़ाई के बाद Kapil परिवार के बिजनेस में हाथ बंटाने लगा लेकिन बेहतर अवसर की तलाश में America जाने का फैसला किया.
डंकी रूट का खतरनाक सफर

परिजनों का कहना है कि साल 2022 में Kapil 45 लाख रुपये खर्च कर Dunki Route से America पहुंचा था… वहां वो गिरफ्तार हुआ, लेकिन केस लड़कर रहने लगे. कैलिफोर्निया में स्टोर पर काम करते हुए परिवार को पैसे भेजता था. चाचा रमेश ने बताया कि Kapil की पीआर यानि परमानेंट रेसिडेंसी की फाइल चल रही थी और परिवार कर्ज चुकाने की उम्मीद कर रहा था.
परिवार और गांव में पसरा मातम

रविवार को चाचा रमेश को अमेरिकी पुलिस से Kapil की मौत की खबर मिली… पता चलते ही परिवार को गहरा सदमा और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. अब सबसे बड़ी चिंता Kapil का शव भारत लाने की है. America में अभी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है, क्योंकि वहां दो दिन की छुट्टी है. बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद प्रक्रिया शुरू होगी. चूंकि Kapil की मौत हिंसक है और PR Process अधर में थी इसलिए शव लाने में कम से कम 15 दिन लग सकते हैं. परिवार ने भारतीय दूतावास और अमेरिकी अधिकारियों से त्वरित मदद की अपील की है.
बेटे के साथ ही खत्म हुए सपने
पिता ईश्वर ने कहा, “कपिल हमारा इकलौता बेटा था… उसके जाने के साथ ही हमारे सारे सपने टूट गए हैं. अब कर्ज चुकाने का सहारा कौन बनेगा?” आपको हम लगातार आगाह कर रहे हैं कि Kapil की तरह हरियाणा से सैकड़ों युवा डंकी के रास्ते America या Canada जैसे देशों में जाते हैं जो बेहद खतरनाक है. 45-50 लाख जैसी मोटी रकम खर्च करके आप लोग अपने ही बच्चों की जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसा करने से बचें और अपने बच्चों को वैध वीजा से जाने या देश में ही बेहतर अवसर तलाशने की सलाह दें.
