झारखंड के देवघर में सिलेंडर से भरे ट्रक से टकराई कांवड़ियों की बस… अब तक 18 कांवड़ियों की मौत. सीट समेत सड़क पर गिरा बस ड्राइवर. सभी मृतक बिहार के रहने वाले
Jharkhand : झारखंड के देवघर जिले में 29 जुलाई, मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी… मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में गैस सिलेंडर लदे ट्रक के साथ कांवड़ियों से भरी बस की जोरदार टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई है. हादसे में कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर 18 लोगों की मौत की पुष्टि की, जबकि प्रशासन ने अभी तक 5 मौतों की आधिकारिक पुष्टि की है.
कहां और कैसे हुआ हादसा?
- 29 जुलाई 2025 को सुबह करीब 5 बजे गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर नावापुरा गांव, जमुनिया चौक के पास हुआ.
- एक 32-सीटर बस, जिसमें करीब 40 कांवड़िए सवार थे, देवघर से बासुकीनाथ मंदिर की ओर जा रही थी. सामने से आ रहे एक गैस सिलेंडर लदे ट्रक से बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. टक्कर के बाद बस बिना ड्राइवर के करीब 100 मीटर तक चली और एक ईंट के ढेर से टकराकर रुकी.
- सभी मृतक बिहार के मासूमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे में बस ड्राइवर की भी मौके पर मौत हो गई जो सीट समेत सड़क पर गिर गया था. कम से कम 23 लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है. घायलों को देवघर सदर अस्पताल और नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी का बयान

बस में सवार मोतिहारी के अनिल यादव ने बताया, “हादसा सुबह 5 बजे के आसपास हुआ. बस कांवड़ियों को लेकर बासुकीनाथ जा रही थी. सामने से आ रहे गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर जमुनिया हॉस्पिटल के पास हुई… कम से कम 5 लोग मौके पर मर गए थे. 3-4 लोगों की हालत बहुत गंभीर थी”.
प्रशासन का बयान
देवघर सदर SDO रवि कुमार ने कहा, “हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और 23 लोग घायल हैं. कुछ गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर किया जा सकता है. बस ड्राइवर को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और ट्रक से टकरा गया फिर ईंट के ढेर से टकराकर रुका”. ट्रैफिक डिप्टी SP लक्ष्मण प्रसाद ने भी कम से कम 9 मौतों की पुष्टि की है.
बचाव और राहत कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी प्रिया रंजन और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने बस से घायलों को निकालने में मदद की. जिला प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किए. देवघर सदर अस्पताल से 5 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं. घायलों को सराय्याहट PHC और अन्य नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मलबे में फंसी लाशों को निकालने का काम जारी है.
नेताओं की प्रतिक्रिया

- गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे – “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें”.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन – “देवघर के मोहनपुर प्रखंड में बस हादसे में श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुखद खबर मिली. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है”.
कांवड़ियों में शोक की लहर

आपको बता दें ये हादसा श्रावणी मेला के दौरान हुआ, जब लाखों कांवड़िए Kanwar Yatra करते हैं. झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बाबा बैद्यनाथ धाम (12 ज्योतिर्लिंगों में से एक) जल चढ़ाने आते हैं… हादसे ने पूरे कांवर यात्रा मार्ग पर शोक की लहर दौड़ा दी है.
