 
                  Jasprit Bumrah पर Ravi Shastri का बड़ा दावा
Jasprit Bumrah News Update
भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब सभी की निगाहें आगामी मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां भारत को वापसी करने के लिए अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जरूरत होगी। हालांकि, भारतीय टीम (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बड़ा दावा किया है कि बुमराह आगामी एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेल सकते हैं।
रवि शास्त्री का बड़ा दावा
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा, “बुमराह ने पहले बताया था कि वो तीन टेस्ट मैच खेल सकते हैं। अब सवाल ये है कि वो कौन से तीन टेस्ट होंगे। मेरा मानना है कि अगर बुमराह ब्रेक लेना चाहते हैं, तो वो एजबेस्टन टेस्ट को छोड़ सकते हैं, क्योंकि वो लॉर्ड्स के मैदान पर जरूर खेलना चाहेंगे।”

Jasprit Bumrah के ब्रेक का कारण
शास्त्री ने अपने दावे के पीछे का तर्क स्पष्ट करते हुए कहा कि एजबेस्टन टेस्ट छोड़ने से बुमराह को रिकवरी के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। दरअसल ऐसी ख़बरें हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट करने के लिए जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध है, रवि शास्त्री ने कहा है कि “लॉर्ड्स में होने वाला तीसरा टेस्ट बुमराह के लिए ज्यादा अनुकूल हो सकता है। अगर वो एजबेस्टन में खेलते हैं, तो लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि इन दोनों टेस्ट मैचों के बीच केवल चार दिन का अंतर है।”

वर्कलोड मैनेजमेंट की चुनौती
शास्त्री ने ये भी चेतावनी दी कि अगर बुमराह एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलते और भारत वो मैच हार जाता है, तो लॉर्ड्स में खेलने से पहले भारत 2-0 से पिछड़ सकता है। उन्होंने कहा, “बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करना जरूरी है। अभी ब्रेक का समय है, फिर लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट होंगे। लेकिन अगर बुमराह अगला टेस्ट नहीं खेलते है, तब भारत 2-0 से पिछड़ सकता है, तो ये टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी। मेरे हिसाब से बुमराह को अगला टेस्ट खेलना ही होगा।”
टीम इंडिया के लिए बुमराह ज़रुरी
भारतीय टीम के लिए बुमराह का फिट रहना और उनके वर्कलोड का प्रबंधन करना इस सीरीज में बेहद महत्वपूर्ण होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट और बुमराह इस स्थिति को कैसे संभालते हैं। क्योंकि टीम इंडिया को इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के लिए अगले टेस्ट मैच में बाउंस बैक करना ही होगा, और अगले मैच में टीम इंडिया तब ही जीत हासिल कर सकती है, जब टीम इंडिया के गेंदबाज मैदान पर कहर बरपाएंगे।

 
         
         
         
         
        