आतंक के आका मसूद अजहर का एक Audio Viral… खुद को बताया दुनिया का सबसे अमीर आदमी. दावा किया – जिहाद के लिए हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है.
Islamabad : पाकिस्तान में छुप कर बैठा जैश-ए-मोहम्मद के सरगना Masood Azhar इन दिनों लगातार अपने बिल से बाहर आकर भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहा है… इन दिनों उसका का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें आतंकी Masood Azhar ने खुद को दुनिया का सबसे रईस इंसान बताया है. आतंकी ने खुद को Elon Musk और फेसबुक के संस्थापक Mark Zuckerberg से भी ज्यादा अमीर बताते हुए ये दावा किया है कि वो इन दोनों से भी ज्यादा अमीर है. आडियो के मुताबिक मसूद अजहर कहता है कि “मैंने जिहाद के लिए जो मांगा, वो मिला… हथियार खरीदने के लिए हमारे पास पैसे की कोई कमी नहीं है. जिहाद के लिए हमारे पास पैसा ही पैसा है.”
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से कनेक्शन

दिल्ली में 10 नवंबर, रविवार को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था. उस ब्लास्ट में आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा पाया गया. Delhi Blast के बाद सामने आया था कि ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील दोनों ने दिल्ली ब्लास्ट से पहले तुर्कीए की यात्रा की थी. जांच में ये भी सामने आया कि तुर्कीए जाकर ही दोनों ने जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर से मुलाकात की था और अफगानिस्तान में बैठा जैश का कमांडर इन्हें ऑपरेट कर रहा था.
आतंकी असगर का ऑडियो भी आया था सामने

Masood Azhar से पहले जैश के आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने भी खूब जहर उगला था. जिहाद को लेकर जैश कमांडर अब्दुल रऊफ असगर का ऑडियो सामने आया था जिसमें उसने कहा था कि – “जिहाद में जिंदगी है, जिहाद से इज्जत मिलेगी. अल्लाह ने कहा है ये कौम जिहाद करेगी”. आपको बता दें असगर Flight IC814 हाईजैकिंग केस का भी मास्टरमाइंड है और आतंकी मसूद अजहर का भाई है.
महिला ब्रिगेड तैयार कर रहा जैश

जहां एक तरफ आतंकी Masood Azhar ऑडियो में कह रहा है कि हमारे पास हथियार खरीदने के लिए पास पैसे की कमी नहीं है. वहीं उसका भाई ने जिहाद की बातें कर रहा है. साथ ही अब आतंकियों की बहन ने महिला ब्रिगेड बनाने की कमान संभाल ली है. लगातार सामने आ रही खबरों के मुताबिक मसूद अजहर की बहन सईदा अजहर महिला ब्रिगेड बनाने की तैयारी में लगी है. सईदा का ये कदम जैश के आतंकी नेटवर्क को फिर से मजबूती देने और Jaish का खौफ कायम करने की दिशा में देखा जा रहा है.
जैश का महिला विंग तैयार!

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद महिला विंग तैयार करने में लगा है. इसके लिए लगातार PoK के कई इलाकों में ट्रेनिंग कैंप स्थापित किए जा रहे हैं… सूत्रों के मुताबिक 9 नवंबर की सुबह 10 बजे भी कराची में एक खास ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया गया था जिसमें गरीब और युवा महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा के जरिए ब्रेनवॉश करने का काम किया था. एजेंसियों के मुताबिक आने वाले समय में आतंकी संगठन जैश इस महिला विंग का India के खिलाफ इस्तेमाल कर सकता है और भारत में तबाही की नई कहानी लिख सकता है. लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकी मॉड्यूल को डी-कोड कर रही हैं और आतंकी नेटवर्क को जड़ से मिटाने का काम कर रही हैं.

https://shorturl.fm/QdpIB
https://shorturl.fm/AtSw9
https://shorturl.fm/mlp5Z
https://shorturl.fm/Vhq3K
https://shorturl.fm/xW5d1