Jaisalmer बस हादसे में बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा
Jaisalmer News
Jaisalmer Update: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। हादसा थैयत गांव के पास, दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ, जिसमें 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। बस में कुल 57 यात्री सवार थे।
बस से उठने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही थैयत गांव के पास पहुंची, उसके पिछले हिस्से से धुआं निकलता दिखा। कुछ ही पलों में आग तेजी से फैल गई और पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। यात्री जान बचाने के लिए खिड़कियों और दरवाजों से बाहर कूदते नजर आए। चीख-पुकार और भगदड़ के बीच कुछ लोग बस से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए।

स्थानीय लोग और राहगीर बने देवदूत
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग और आसपास से गुजर रहे राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल स्रोतों और रेत की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया। थोड़ी देर बाद दमकल और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।

दमकलकर्मी बोले – “कोई जीवित नहीं मिला”
दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि बस पूरी तरह जल चुकी थी। उन्होंने कहा, “जब हम पहुंचे, तब बस के अंदर कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं मिला। अनुमान है कि 10 से 12 लोग बस के अंदर ही फंसे रह गए।”
घायलों को अस्पताल भेजा गया
घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तीन एम्बुलेंसों के जरिए जवाहर अस्पताल, जैसलमेर पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। इमामत नामक एक व्यक्ति और उसके बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया दुख
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में लगी भीषण आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि जनहानि कम हो और झुलसे हुए लोग जल्द स्वस्थ हों।”
शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीट की आशंका
अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या इंजन के अधिक गर्म होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
Jaisalmer बस हादसा और सवाल
ये हादसा न सिर्फ एक तकनीकी खामी का परिणाम हो सकता है, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। ऐसे हादसों से बचाव के लिए समय-समय पर वाहनों की जांच, चालक की ट्रेनिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम को सुदृढ़ करना बेहद जरूरी है।
Rohit Sharma-Virat Kohli के ODI World Cup खेलने पर Gautam Gambhir का बड़ा ऐलान !

https://shorturl.fm/0z7rB