नोएडा इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाई जाएगी श्री कृष्ण जन्माष्टमी… फूल बंगला और प्रसादम की खास व्यवस्था. नए मंदिर निर्माण के भक्तों से दान की अपील
Noida : नोएडा के सेक्टर 151 में स्थित ISKCON Temple में 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा… मंदिर के मीडिया प्रभारी बैकुंठ निवास दास जी ने बताया कि भगवान के सुंदर विग्रहों की साज-सज्जा की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा जी के लिए रंग-बिरंगे मोतियों और जरी के काम से युक्त सुंदर पोशाकें तैयार की जा रही हैं ताकि भगवान अपने सबसे मनमोहक रूप में भक्तों को दर्शन दें. इन पोशाकों को भगवान के भक्तों की एक समर्पित टीम तैयार कर रही है, जो दिन-रात मेहनत कर रही है.
मंदिर में बनेगा फूल बंगला

मंदिर परिसर में एक भव्य फूल बंगला बनाया जा रहा है और उत्सव के लिए सुंदर टेंट की व्यवस्था की जा रही है. हजारों भक्त भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल होने और उनके दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे.
प्रसादम और भक्तों की व्यवस्था

महोत्सव में शामिल होने वाले सभी भक्तों के लिए स्वादिष्ट प्रसादम की विशेष व्यवस्था की जा रही है… बैकुंठ निवास दास ने बताया कि भक्तों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि वे इस पवित्र अवसर पर भगवान के साथ आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस कर सकें. नए मंदिर निर्माण के लिए दान की अपील
भव्य नए मंदिर का निर्माण
ISKCON Temple में एक भव्य नए मंदिर का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है जो भविष्य में आस्था का एक बड़ा केंद्र बनेगा… इसके लिए भक्तों को फाउंडर मेंबर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है… बैकुंठ निवास दास जी ने कहा कि भक्तों से अधिक से अधिक दान की अपील की जा रही है ताकि यह मंदिर जल्द और भव्य रूप में तैयार हो सकें. अगर आप भी Noida ISKCON Temple में जाकर प्रभु के दर्शन करना चाहते हैं तो पता इस प्रकार है.

