Bigg Boss: फराह खान ने होस्टिंग में Salman को दी टक्कर, बेबाक अंदाज से जीता दिल
Salman Khan News
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शकों को बड़ा सरप्राइज मिला। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) की जगह मशहूर फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने होस्टिंग की। फराह ने आते ही अपने बेधड़क और निडर अंदाज से घरवालों की जमकर क्लास लगाई और फैंस का दिल जीत लिया।
सलमान खान: बिग बॉस की पहचान
2011 से सलमान खान ने बिग बॉस की होस्टिंग शुरू की थी। तब से शो की टीआरपी और पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ी। सलमान का दबंग अंदाज, कंटेस्टेंट्स की गलतियों पर सीधा सवाल और बिना झिझक फटकार ने उन्हें शो का चेहरा बना दिया।
- सलमान ने कई बार गलत करने वाले कंटेस्टेंट्स को बाहर का रास्ता दिखाया।
- उनकी जांबाजी और सख्त रवैये ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट बना दिया।
- लंबे समय तक माना जाता रहा कि सलमान ही बिग बॉस की असली पहचान हैं।
फराह खान का फियरलेस अंदाज
इस बार फराह खान ने होस्टिंग संभालते हुए साफ कर दिया कि वे किसी से पीछे नहीं हैं।
- फराह ने बिना किसी झिझक के कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियां बताईं।
- उन्होंने किसी का पक्ष नहीं लिया और बराबरी से सबको फटकार लगाई।
- उनकी बेबाकी और निष्पक्ष रवैये ने फैंस को प्रभावित किया।
सोशल मीडिया पर फराह की जमकर तारीफ हो रही है। दर्शक कह रहे हैं कि फराह ने वो कर दिखाया जो हाल के सीज़न में सलमान से छूट गया।

सलमान की होस्टिंग पर सवाल
पिछले कुछ सालों से सलमान पर बायस्ड होने के आरोप लगते रहे हैं।
- कई बार उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट किया, भले ही वे गलत हों।
- फैंस का मानना है कि उनका एग्रेशन अब पहले जैसा नहीं रहा।
- कुछ दर्शकों को लगता है कि अब वे शो में उतनी दिलचस्पी नहीं लेते जितनी पहले लेते थे।
फराह बन सकती हैं नई चॉइस?
फराह खान ने जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया, उसने फैंस को नया होस्टिंग स्टाइल पसंद करवाया।
- फैंस का कहना है कि फराह निष्पक्ष और सच्ची होस्ट हैं।
- सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें “बिग बॉस का बेस्ट होस्ट” बता रहे हैं।
- दर्शकों का मानना है कि अगर सलमान को कोई टक्कर दे सकता है, तो वो फराह खान ही हैं।
Salman की Bigg Boss 19 से छुट्टी ?
ये सवाल ज़ोर पकड़ रहा है कि क्या सलमान खान की बिग बॉस 19 से छुट्टी हो गई है, इस सवाल का सटीक जवाब फिलहाल यही है कि अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि शो के मेकर्स की ओर से नहीं की गई है, साथ ही रही बात वीकेंड के वार में सलमान खान की गैरमजौदूगी तो उसके पीछे का सीधा सा कारण ये है कि इस बार सलमान शूटिंग में व्यस्त थे, जिसके कारण वो हालिया एपिसोड में नज़र नहीं आए, लेकिन आने वाले वक्त में सलमान Bigg Boss में ज़रुर नज़र आएंगे।
सलमान खान ने बिग बॉस को नई ऊंचाइयां दी हैं, लेकिन इस हफ्ते फराह खान ने साबित कर दिया कि शो सिर्फ सलमान तक सीमित नहीं है। उनकी निडर और बेबाक होस्टिंग ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे बिग बॉस में सलमान और फराह की होस्टिंग का मुकाबला कैसा रहता है।
