हरियाणा IPS पूरन कुमार सुसाइड केस… IAS अमनीत कौर और परिवार से मिले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल. निष्पक्ष जांच और हर मदद का दिया भरोसा.
Chandigarh : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री Manohar Lal Khattar 22 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित IAS Amneet P. Kumar के आवास पहुंचे… दिवंगत IPS Puran Kumar को श्रद्धांजलि देकर परिवार को सांत्वना दी. केंद्रीय मंत्री ने अमनीत और परिवार के अन्य सदस्यों से चर्चा कर FIR में SC/ST एक्ट जोड़ने, DGP शत्रुजीत कपूर, पूर्व रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया पर कार्रवाई की मांग पर बात की. Manohar Lal ने हर परिवार को संभव मदद और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत ने इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताया.
26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारे में शोक सभा

पूर्व IG पूरन कुमार की शोक सभा 26 अक्टूबर को नाडा साहिब गुरुद्वारे में होगी… 51 सदस्यीय ‘जस्टिस फॉर वाई. पूरन कुमार’ कमेटी ने 18 अक्टूबर को बैठक कर परिवार की सहमति से तारीख तय की है. पहले सहमति न मिलने से स्थगित हुई थी. कमेटी DGP और SP की गिरफ्तारी के साथ निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है.
7 अक्टूबर को चंडीगढ़ में गोली मारकर सुसाइड

Rohtak PTC में पोस्टेड 2001 बैच IG वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ सेक्टर-11 आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से सुसाइड किया था… उनकी बॉडी के साथ 8 पेज का Suicide Note मिला था इसके अलावा 1 पेज वसीयत में DGP शत्रुजीत कपूर, SP नरेंद्र बिजारणिया समेत 15 मौजूदा-पुर्व अधिकारियों पर जातिगत भेदभाव, मानसिक प्रताड़ना, अपमान व अत्याचार के आरोप लगाए थे.
सरकार की कार्रवाई और आश्वासन

13 अक्टूबर को Haryana Govt. ने DGP कपूर को छुट्टी पर भेज दिया था… उसस पहले रोहतक SP बिजारणिया की जगह सूरिंदर सिंह भोरिया को लगाया गया. CM Nayab Saini ने खुद परिवार से मुलाकात करके न्याय का भरोसा दिया था. वहीं विपक्ष के नेता Rahul Gandhi 14 अक्टूबर को अमनीत कौर से मुलाकात करके BJP पर SC समुदाय को गलत संदेश देने का आरोप लगाया और जल्द से जल्द परिवार को न्याय दिलाने के बात कही थी.

https://shorturl.fm/f90oP