Twist in IPS suicide case : हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के बाद से बीते कई दिनों से हंगामा जारी है। इसी बीच अब मंगलवार को रोहतक में साइबर सैल में तैनात एक एएसआई संदीप लाठर ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। मृतक एएसआई ने एक सुसाइड नोट और वीडियो मैसेज भी छोड़ा है। जान देने वाले ASI ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रोहतक-साइबर सेल में तैनात एएसआई ने पांच पेज के सुसाइड नोट आईपीएस पूरन कुमार पर कई आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी बनाया है। उन्होंने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीजीपी को ईमानदार बताया है। उन्होंने नोट में पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी बताया और लिखा कि पूरन कुमार ने गिरफ्तारी के डर से सुसाइड किया है। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी शहादत देकर जांच की मांग कर रहा हूं। इस भ्रष्टाचार परिवार को छोड़ा नहीं जाए।





सुसाइड नोट में इन प्वाइंट्स पर दिया जोर
उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मैं संदीप कुमार पुत्र दयानंद, गांव जुलाना जींद से हूं। मैंने अपनी जिंदगी में सच्चाई का साथ दिया है। उन्होंने लिखा कि मैंने सच्चे और ईमानदार लोग पसंद है। मेरे दादा और छोटे दादाजी सेना में रहे और वे देश के लिए लड़े। मेरी रगों में देशभक्ति है। उन्होंने लिखा कि देश और समाज से बड़ा कोई नहीं होता। संदीप ने अपने सुसाइड नोट में आईपीएस पूरन कुमार को भ्रष्टाचारी बताया और डीजीपी शत्रुजीत कपूर को ईमानदार और निडर व्यक्ति बताया है।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
इस पूरे घटनाक्रम ने पूरन कुमार की आत्महत्या मामले को फिर से सुर्खियों में ला दिया है। एएसआई संदीप राठर के इस कदम के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट और वीडियो की गहराई से जांच की जाएगी।
पूरन कुमार मामले की जांच कर रहा था ASI
साइबर सेल में तैनात एएसआई वाई पूरन कुमार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा था। ASI ने जान देने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट और एक वीडियो मैसेज छोड़ा है। इस मैसेज में ASI ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने दावा किया है कि वाई पूरन कुमार भ्रष्टाचारी अफसर थे।
