IPL Will Resume Again. IPL Lovers के लिए आ गई खुशखबरी. जल्द खेले जाएंगे बाकि 16 मैच. 2 दिन में नया शेड्यूल

New Delhi : IPL Lovers के लिए एक गुड न्यूज़ आ गई है और वो ये कि बेहद जल्द ही ये रोमांचक खेल फिर से शुरू होने वाला है. India Pakistan War की वजह से इस मुकाबले को कुछ दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन अब जैसे-जैसे बॉर्डर पर तनाव कम हो रहा है अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि आने वाली 16 मई से फिर से IPL शुरू हो सकता है और लीग का फाइनल मैच 30 मई को खेला जा सकता है. BCCI से जुड़े कुछ सूत्रों की मानें तो अगले 48 घंटों में बाकी के 16 मैचों का नया शेड्यूल जारी हो सकता है.
पाकिस्तानी हमलों को देखते हुए सस्पेंड किए गए थे IPL मैच

Pahalgam Attack के बाद बॉर्डर पर India-Pakistan के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को IPL 2025 सस्पेंड करना पड़ा था. सस्पेंड करने से पहले आखरी मैच 8 मई हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जा रहा था. शाम को खेले जा रहे उस रोमांचक मुकाबले को अचानक पाकिस्तान की ओर से होने वाली Air strike के चलते बंद करना पड़ा था. BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय जंग के हालात से गुज़र रहा है. ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खतरनाक फैसला साबित हो सकता है. ऊपर से देश में होने वाली इस लीग में बड़ी संख्या में विदेशी खिलाड़ी भी खेल रहे हैं. लिहाज़ा किसी बड़ी अनहोनी का ख़तरा देखते हुए IPL को कुछ दिन के लिए सस्पेंड करने का फैसला किया गया और तमाम विदेश खिलाड़ियों को उनके सपोर्टिंग स्टाफ के साथ सकुशल उनके देश वापस भेज दिया गया.
अब आपको IPL और बाकि मैचों से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां देते हैं…
- IPL 2025 के तहत कुल 74 मैच खेले जाने थे.
- 8 मई तक 58 मैच पूरे हो चुके थे.
- यानी अब सिर्फ 16 मुकाबले ही बाकी हैं.
- इनमें 12 मैच League stage के हैं और 4 मैच Play off stage के हैं.
- मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के 2-2 लीग मैच बाकी हैं.
- बाकी टीमों के 3-3 लीग मुकाबले अभी होने बाकि हैं.
- IPL की 10 में से 3 टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
- वो तीन टीमें हैं हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई.
- माना जा रहा है कि बचे हुए 16 मुकाबले चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद में ही खेले जाएंगे.
- IPL खेलने वाले सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश लौट जाने के लिए कहा गया था.
- जिन खिलाड़ियों के मैच अभी बचे हैं उन्हे फिर से भारत बुलाया जाएगा.
- IPL मैचों के लिए BCCI हर साल अप्रैल-मई के महीने में विंडो उपलब्ध करवाता है.
- इस टाइम पीरियड में दुनिया में कहीं और कोई बड़ी सीरीज नहीं खेली जा रही होती.
- IPL के बाकी इस महीने नहीं हुए तो फिर बोर्ड को सितंबर तक का इंतजार करना पड़ेगा.