Khabrilal Digital

My WordPress Blog

Operation Sindoor Impact IPL match shifted

Sports Breaking: मुंबई Vs पंजाब IPL मैच धर्मशाला नहीं..अब अहमदाबाद में होगा, भारत-पाक तनाव के बीच फैसला

अहमदाबाद: IPL टूर्नामेंट 2025 में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच को अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अनिल पटेल ने न्यूज एजेंसी PTI से इस बात की पुष्टि की है। अनिल पटेल के मुताबिक BCCI ने हमसे इस बारे में अनुरोध किया था जिसे हमने स्वीकार कर लिया है। Punjab Kings और mumbai Indians टीमों का मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में खेला जाना था।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिए गए एक्शन और मिसाइल हमले बाद धर्मशाला एयरपोर्ट अस्थाई रूप से बंद किया गया है। जिससे आईपीएल टीमों की यात्रा का शेड्यूल प्रभावित हुआ है।

आईपीएल की पंजाब और मुंबई टीमों के बीच मैच 11 मई को दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद के Narendra Modi स्टेडियम में खेला जाएगा।