
IPL New Schedule – आ गया है IPL का 17 मैचों का नया शेड्यूल… 6 Venue पर होंगे अगले रोमांचक मुकाबले
Chandigarh : India Pakistan तनाव को देखते हुए IPL मैचों पर लगाई गई रोक अब हटा ली गई है और इसी के साथ नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जैसा कि खबरीलाल ने आपको पिछली रिपोर्ट में बताया था IPL 2025 के बाकि के मैच 17 मई से फिर शुरू होने जा रहे हैं. पाकिस्तान से तनाव के चलते 9 मई को IPL को सस्पेंड करना पड़ा था. BCCI ने IPL 2025 टूर्नामेंट को रोकते हुए कहा था कि देश इस समय जंग जैसे हालात में है. ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं. हम किसी तरह का खतरा मोल नहीं ले सकते. लेकिन अब जब India Pakistan Ceasefire चुका है तो IPL को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें 6 वेन्यू पर लीग स्टेज के बचे हुए 13 मैच खेले जाएंगे. Play off stage 29 मई से खेला जाएगा जबकि 3 जून को IPL 2025 का फाइनल खेला जाएगा. BCCI ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये जानकारी दी है.
- 17 May को RCB और KKR के बीच बेंगलुरु में पहला मुकाबला खेला जाएगा.
- जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे.
- 27 मई को लीग स्टेज के मैच खत्म हो जाएंगे.
- 18 से 25 मई को रविवार के दिन 2 डबल हेडर खेले जाएंगे.
- यानी 11 दिन में लीग स्टेज के बाकि 13 मैच होंगे.

Kings 11 Punjab और Delhi Capitals के बीच 8 मई को धर्मशाला में होने वाला मैच पाकिस्तानी हमलों के बीच रोकना पड़ा था. वो मुकाबला अब फिर से 24 मई को Jaipur में खेला जाएगा. Play off मुकाबलों का वेन्यू फिलहाल तय नहीं किया गया है. पहले Hydrabad और Kolkata में 2-2 प्लेऑफ मैच खेले जाने थे.
- IPL 2025 के तहत कुल 74 मैच खेले जाने थे.
- 8 मई तक 57 मैच पूरे हो चुके थे.
- यानी अब सिर्फ 17 मुकाबले ही बाकी हैं.
- इनमें 13 मैच League stage के हैं और 4 मैच Play off stage के हैं.
- मुंबई, कोलकाता, राजस्थान और चेन्नई के 2-2 लीग मैच बाकी हैं.
- बाकी टीमों के 3-3 लीग मुकाबले अभी होने बाकि हैं.
- IPL की 10 में से 3 टीमें प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.
- वो तीन टीमें हैं हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई.
- बचे हुए 17 मुकाबले दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
- IPL खेलने वाले सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश लौट जाने के लिए कहा गया था.
- जिन खिलाड़ियों के मैच अभी बचे हैं उन्हे फिर से भारत बुलाया जाएगा.
- ऑस्ट्रेलिया के कुछ प्लेयर्स World Test Championship के चलते India आने से मना कर सकते हैं.
- दरअसल IPL मैचों के लिए BCCI हर साल अप्रैल-मई के महीने में विंडो उपलब्ध करवाता है.
- इस टाइम पीरियड में दुनिया में कहीं और कोई बड़ी सीरीज नहीं खेली जा रही होती.
- 11 जून से Australia और South Africa के बीच World Test Championship का फाइनल खेला जाना है.
- इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी.
- इसीलिए BCCI ने IPL को मई में ही खत्म करने का प्लान बनाया है.
Test Cricket से विराट के सन्यास के बाद कौन होगा कप्तान?
7 मई को Hitman Rohit Sharma ने को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और उनके तुरंत बाद 10 मई को खबरें आईं कि Virat Kohli ने भी BCCI से टेस्ट रिटारयरमेंट की इच्छा जताई थी. हालांकि बोर्ड उन्हें मनाने में जुटा रहा लेकिन विराट अपना मन बना चुके हैं और इस बारे में ट्वीट करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में टेस्ट टीम में रवींद्र जडेजा के अलावा कोई भी 60 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाला सीनियर प्लेयर नहीं बचेगा. ऐसे में बड़ा सवाल ये बचता है कि प्लेइंग-11 में रोहित और विराट की जगह कौन लेगा? क्या Shubhman Gill को टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया जाएगा या BCCI के पास कोई और भी विकल्प है?