
IPL Eliminator Match 2025
IPL Eliminator Match 2025. एलिमिनेटर की रेस जीतने के लिए गिल के सूरमाओं का अभ्यास. पटखनी देने के लिए पांड्या की आमची मुंबई तैयार
Chandigarh : 22 March के दिन शुरू हुआ IPL 2025 अब April-May से होते हुए June आते-आते अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. और देशभर का चक्कर लगा चुकी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच पंजाब की सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुंच गया है. 30 मई को खेला जाने वाले Eliminator Match मुल्लांपुर के Maharaja Yadavindra Singh International Stadium में खेला जाएगा जिसके लिए अभी से दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है और अभ्यास शुरू कर दिया है. ये मुकाबला 30 मई, शुक्रवार शाम 7.30 बजे गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. और इस महामुकाबले में हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. ये एलिमिनेटर मुकाबला Gujrat Captain Shubhman Gill के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होने वाला है. क्योंकि अगर उनकी टीम ये मुकाबला जीतती है तो वो सेकेंड क्वालिफायर में पहुंचेगी लेकिन अगर हारती है तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. और ऐसा ही कुछ अंजाम Mumbai Indians का भी होगा. इन दोनों में से जो भी टीम जीतेगी उसे फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर के पंजाबी शेरों से भिड़ना होगा.
गिल की अगुवाई में Gujrat Titans की तैयारी पूरी

मंगलवार को जब लखनऊ में RCB और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था तब चंडीगढ़ से Gujrat Titans के अभ्यास की तस्वीरें दिखाई गई थीं जिसमें कप्तान गिल समेत पूरी टीम मुल्लांपुर मैदान में जोरदार अभ्यास के साथ पसीना बहा रहे थे. GT के कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में साईं सुदर्शन, करुण शर्मा और टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचते ही running और warm up किया. अपनी फिटनेस को बरकरार रखने लिए बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों ने थोड़ी देर के लिए फुटबॉल भी खेली. इसके बाद टीम ने लंबे शॉट्स, कैच पकड़ने और batting practice में जमकर पसीना बहाया. टीम के हेड कोच Ashish Nehra पूरे अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों पर बारीकी से नजर रखते नज़र आए. अभ्यास के दौरान कप्तान Shubhman Gill काफी उत्साहित दिखाई और साथी खिलाड़ियों के साथ लगातार मैच की स्ट्रैटेजी पर चर्चा करते नजर आए. हालांकि वो रविवार को चेन्नई के साथ खेला गया अपना पिछला मुकाबला हार गए थे, लिहाज़ा इस बार वैसी कोई गलती ना हो इसलिए अपने साथियों को लगातार इसके लिए तैयार करते नज़र आए.
मैदान में उतरने को बेकरार Mumbai Indians

बात करें एलिमिनेटर मैच खेलने वाली दूसरी टीम मुंबई इंडियंस की तो मुंबई के सूरमा भी मंगलवार शाम तक मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से टीम सीधे होटल के लिए रवाना हो गई. लंबे समय तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियन के तमाम खिलाड़ी मैदान में उतरने को तैयार और बेकरार हैं. IPL 2025 के इस सीज़न में पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए टीमों का पहुंचना जारी है. 29 मई को क्वालिफायर मैच के चलते एक बार फिर से पंजाब औऱ बेगलुरू के खिलाड़ा भिड़ते नज़र आएंगे. इसके लिए बीती शाम लखनऊ को उसी के शहर में ढेर करने वाली Royal Challengers Bengaluru की टीम भी आज शहर पहुंचेगी और अभ्यास में हिस्सा लेगी. वहीं फाइनल्स में सबसे पहले अपनी जगह बनाने वाले प्रीटी ज़िंटा के पंजाबी शेर किंग्स इलेवन पंजाब भी शहर में पहुंच चुके हैं. कुल मिला कर रोमांच का फुल डोज़ चालू है… लेकिन ट्रॉफी किसने नाम होगी ये तो 3 जून की शाम को ही पता चल पाएगा.
Ipl Rocks 😍