IPL 2025 अब प्लेऑफ की बढ़ चला है,ऐसे में प्लेऑफ की रेस में भले ही कई टीमें शामिल हो लेकिन MI का हालिया रुख एक नई कहानी बयां कर रहा है, दरअसल हार्दिक पांड्या की अगुवाई में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस IPL-2025 में शानदार लय में दिख रही है. शुरुआती मुकाबलों में करारी हार के बाद MI एक वक्त प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर नजर आ रही थी, लेकिन अब MI ने जबरदस्त कमबैक कर दिखाया.
5 मैच में एक जीती थी मुंबई
IPL-2025 के शुरुआती 5 मैच में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली मुंबई की टीम ने अगले पांचों मैच जीत हासिल कर संकेत दे दिए हैं कि इस बार IPL के खिताब की MI सबसे बड़ी दावेदार है. साथ ही साथ बात चाहे बल्लेबाजों की हो या फिर ज़िक्र गेंदबाज़ों का हर क्षेत्र में MI के प्लेयर्स अपना लोहा मनवाते नजर आ रहे है.
रोहित का बल्ला बोल रहा है
MI के शानदार कमबैक की एक बड़ी वजह रोहित शर्मा भी रहे हैं, शुरुआती मुकाबलों में रोहित के बल्ले से रन नहीं बन रहे थे,फिर बैक टू बैक दो मुकाबले रोहित ने अपनी टीम को एकतरफा अपने दम पर जितवा कर दिखा दिया कि अभी रन बनाने की भूख उनमें बाकी,अभी IPL का खिताब फिर एक बार MI को दिलाने की उनकी ख्वाहिश है.
बुमराह-बोल्ट भी रंग में दिखे
बल्लेबाजों के अलावा बुमराह और बोल्ट भी MI के लिए शानदार प्रदर्शन करते दिख रहे हैं.दोनों ही तेज गेंदबाजों ने हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर टीम का न सिर्फ हौसला बढ़ाया है,बल्कि MI की एक बार फिर IPL का खिताब जीतने की उम्मीदों में जान डाल दी है.
विल जैक्स-सूर्या-तिलक का हार्दिक अभिनंदन
तिलक वर्मा शुरुआती मुकाबलों से ही मैदान में गरज रहे थे,लेकिन सूर्या ने हाल के मुकाबलों में जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने दिखा दिया है कि सूर्या जैसा कोई नहीं है.सूर्या के साथ विल जैक्स गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल कर रहे हैं जबकि हार्दिक इस वक्त मुंबई के ट्रंप कार्ड साबित होते दिख रहे हैं.अगर ये सभी खिलाड़ी इसी लय में आगे भी नज़र आए तो MI को फिर से एक बार चैंपियन बनकर IPL की ट्रॉफी उठाने से कोई नहीं रोक सकता है.
More Stories
IPL 2025: अंपायर से भिड़ गया ये धांसू क्रिकेटर,मैदान में तो गदर कट गया !
Shahid Afridi Slap:शाहिद अफरीदी को पाकिस्तानियों ने पीटा,सरेआम जमकर चले थप्पड़ !
Goa Temple Stampede: गोवा में मची ऐसी भगदड़, टमाटर की तरह फट गए लोग, हादसे की तस्वीर रुला देगी !